PSL 2023: पंजाब सरकार और PCB के बीच नहीं सुलझा वित्तीय विवाद, अब कराची में हो सकते हैं PSL के सभी मुकाबले
Pakistan Cricket: पंजाब की अंतरिम सरकार ने अपने प्रांत में होने वाले PSL मैचों के लिए PCB से 450 मिलियन पाकिस्तानी रुपए सुरक्षा लागत के तौर पर भुगतान के लिए कहा है. PCB को इस पर आपत्ति है.
PCB and Punjab Government: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (PSL 2023) के बाकी बचे सभी मुकाबले अब कराची में ही आयोजित होने के आसार हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पंजाब की अंतरिम सरकार के बीच वित्तीय विवाद के बाद यह स्थिति बन रही है. आज (24 फरवरी) दोपहर में सभी 6 फ्रेंचाइजी मालिकों की बैठक के दौरान इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
PCB और पंजाब सरकार के बीच इस बात को लेकर विवाद चल रहा है कि टूर्नामेंट की मेजबानी की सुरक्षा लागत को कैसे विभाजित किया जाए. यहां पंजाब सरकार ने PCB से लाहौर और रावलपिंडी में मैचों के आयोजन के दौरान सुरक्षा लागत के लिए 450 मिलियन पाकिस्तान रुपए का भुगतान करने की मांग की. इस राशि में मुल्तान में मैचों की मेजबानी के लिए सरकार द्वारा वहन की जाने वाली लागत भी शामिल है. जबकि पंजाब की पिछली सरकार के साथ PCB का इस मामले में केवल 50 मिलियन पाकिस्तानी रुपए का भुगतान का करार था. यहां 400 मिलियन पाकिस्तानी रुपए का फर्क है जो कि PCB के लिए वहन करना बहुत ज्यादा है.
जनवरी में भंग कर दी गई थी पंजाब की पिछली सरकार
पंजाब की पिछली सरकार को जनवरी में भंग कर दिया गया था. ऐसे में यहां अब अंतरिम सरकार बनाई गई है. इस अंतरिम सरकार और PCB के बीच पिछले कई दिनों से इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है लेकिन दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि PCB पंजाब में खानपान के बिल का भुगतान करने को तो राज़ी है लेकिन वह सुरक्षा लागत नहीं देना चाहता. ऐसा इसलिए क्योंकि PCB का मानना है कि सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की ही होती है.
PCB का क्या है कहना?
PCB के एक अधिकारी का कहना है कि पंजाब सरकार ने पहले भी अपने प्रांत में होने वाले क्रिकेट की सुरक्षा लागत वहन की है. PCB के लिए यह सुरक्षा लागत का खर्च उठाना बहुत अधिक होगा. अगर PCB को ही यह खर्च वहन करना है तो ऐसी स्थिति में फ्रेंचाइजियों को भी इस लागत का खर्च उठाने का हिस्सेदार बनना होगा. ऐसे में अगर पूरे टूर्नामेंट को कराची शिफ्ट कर दिया जाता है तो PCB और फ्रेंचाइजी दोनों का पैसा बचेगा.
यह भी पढ़ें...