पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे और एकमात्र टी20 मैच के लिए पाकिस्तान टीम का एलान कर दिया है. बाएं हाथ के स्पिनर आसिफ अफरीदी और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को पहली बार नेशनल टीम में चुना गया है. 


चयन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने कहा, "मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में शामिल होने पर आसिफ और हारिस को बधाई देना चाहता हूं. यह उनकी कड़ी मेहनत और घरेलू टूर्नामेंट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम है. उनका चयन सभी घरेलू खिलाड़ियों के लिए एक संदेश भी है कि उनके प्रदर्शन को देखा जा रहा है और जब भी मौका मिलता है, उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए चुना जाएगा."


बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज, जो चोट के कारण टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं थे. उनको वनडे और टी20 दोनों प्रारूपों के लिए टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, प्लेइंग लाइनअप में उनका चयन फिटनेस टेस्ट के अधीन होगा. वहीं चयनकर्ताओं ने एकमात्र टी20 के लिए अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक और सऊद शकील को टीम में जगह नहीं दी है. 


वनडे सीरीज में हैदर अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. वहीं टी20 सीरीज के लिए भी बोर्ड ने कई युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाया है. सफेद गेंद के खिलाड़ी 22 मार्च को लाहौर में इकट्ठा होंगे और तीन दिन क्वारंटीन रहेंगे, जिसके बाद वे राष्ट्रीय टीम में शामिल होंगे. 


वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, आसिफ अफरीदी, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान , मोहम्मद वसीम जूनियर, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर. 


टी20 सीरीज के लिए पाक टीम- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अफरीदी, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिरी. 


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक करेंगे ओपनिंग, जानें कैसी हो सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन


IPL 2022: एमएस धोनी से लेकर श्रेयस अय्यर तक, जानें सभी 10 टीमों के कप्तानों की सैलरी