PCB ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए घोषित की पाक टीम, पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की हुई वापसी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए 20 सदस्यीय पाक टीम का एलान कर दिया. लंबे वक्त के बाद टीम में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज़ की वापसी हुई है.
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंग्लैंड के खिलाफ 06 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए 20 सदस्यीय पाक टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज़ की वापसी हुई है. अक्टूबर 2018 में पाकिस्तान के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले वाहब रियाज ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से अनिश्चितकाल ब्रेक ले लिया था, लेकिन इसके कुछ महीनों बाद उन्होंने इस फॉर्मेट में खेलने की इच्छा जताई थी. वहीं पूर्व कप्तान सरफराज ने जनवरी 2019 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था.
PCB की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि फखर ज़मान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, ख़ुशदिल शाह, मोहम्मद हफ़ीज़, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन और मुसन खान इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तैयारी करते रहेंगे. बता दें कि टेस्ट सीरीज़ के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी.
टेस्ट सीरीज़ में इन तेज़ गेंदबाज़ों को मिली जगह
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए पाक टीम में तेज़ गेंदबाज़ के रूप में शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, मोहम्मद अब्बास, सोहेल खान और फहीम अशरफ को जगह मिली है. 9 टेस्ट में 27 विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ सोहेल खान ने दिसंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था. वहीं स्पिन विभाग में यासिर शाह, शादाब खान और काशिफ भट्टी को जगह मिली है.
रिजवान विकेटकीपर और सरफराज रिजर्व विकेटकीपर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भले ही पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को लंबे वक्त बाद पाक टीम में जगह मिली है, लेकिन वह इस टीम में बतौर रिज़र्व विकेटकीपर चुने गए हैं. जानकारी के मुताबिक, युवा मोहम्मद रिजवान ही विकेटकीपर के तौर पर टीम प्रबंधन की पहली पसंद हैं. वहीं लेफ्ट हैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज़ फवाद आलम को भी इस टीम में शामिल किया गया है. फवाद ने नवंबर 2009 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए पाक टीम
पाकिस्तान की 20 सदस्यीय टीम- इमाम उल हक, आबिद अली, अज़हर अली (कप्तान), बाबर आज़म, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, इमरान खान सीनियर, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद (रि़जर्व विकेटकीपर), शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज और यासिर शाह.
यह भी पढ़ें-
IPL की तरह अब श्रीलंका में होगी 'लंका प्रीमियर लीग', अगस्त में खेला जा सकता है पहला सीज़न