PCB ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया पाकिस्तान टीम का एलान, इस स्टार ऑलराउंडर को नहीं मिली जगह
Pakistan Squad T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तानी टीम का एलान कर दिया है. बाबर आजम टीम की कप्तानी करेंगे.
Pakistan Squad T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. बाबर आजम टीम के कप्तान होंगे, जिन्हें कुछ सप्ताह पहले ही सीमित ओवरों के फॉर्मेट में दोबारा पाकिस्तानी टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. मोहम्मद रिजवान और हैरिस रऊफ की फिटनेस को लेकर PCB ने चिंतात्मक रवैया अपनाया हुआ था, लेकिन अच्छी खबर यह है कि दोनों खिलाड़ी फिट हैं और वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे. पाकिस्तानी स्क्वाड में स्पिन गेंदबाजी ऑल-राउंडर मोहम्मद नवाज का नाम नजर नहीं आ रहा है. मोहम्मद आमिर 2016 के बाद पहली बार पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बन रहे होंगे.
हैरिस रऊफ की फिटनेस पर चिंता!
बताया जा रहा है कि तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ पूरी तरह फिट हैं और नेट्स में खूब प्रयास कर रहे हैं. रऊफ को आखिरी बार जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे. इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में चयन ना होने पर उनके वर्ल्ड कप टीम में चयन पर सवाल खड़े होने लगे थे. PCB ऑफिशियल्स ने दावा किया है कि रऊफ जरूर वर्ल्ड कप के मैचों में खेल कर पाक टीम के सबसे घातक गेंदबाज साबित होंगे.
Stars ready to shine! 🌟
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 24, 2024
Behold, Pakistan's ICC Men's #T20WorldCup 2024 bound squad 🇵🇰
Read more: https://t.co/gYCOU9bwl2#WeHaveWeWill | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/qHRWnBMiGh
मोहम्मद आमिर की वापसी
मोहम्मद आमिर, सलमान बट और मोहम्मद आसिफ को स्पॉट फिक्सिंग आरोपों के चलते आईसीसी ने तीनों खिलाड़ियों पर क्रिकेट खेलने से बैन लगा दिया था. 2015 में समय से पहले ही तीनों खिलाड़ियों पर से प्रतिबंध को हटा दिया गया था. उन्होंने 2016 में पाकिस्तानी टीम में रिटर्न किया और आखिरकार 2020 में रिटायरमेंट का एलान कर दिया था. मगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से कुछ सप्ताह पहले ही उन्होंने रिटायरमेंट से वापसी का एलान किया था. उनके अलावा इमाद वसीम भी रिटायरमेंट से वापसी कर रहे हैं, जिन्होंने 2023 में रिटायर होने का निर्णय लिया था.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), अब्रार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हैरिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अय्यूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.