(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए PCB ने किया पाकिस्तान टीम का एलान, 9 नए चेहरों को मिला मौका
मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने आज 20 सदस्यीय टीम घोषित की. उन्होंने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को टीम में चुना है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये 20 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को चुना गया है. हालांकि, अभी इनमें से चार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जाएगा और टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा.
मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने आज 20 सदस्यीय टीम घोषित की. उन्होंने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को टीम में चुना है. टीम में कुल नौ नये चेहरे शामिल किये गये हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज के लिये शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सऊद शकील, कामरान गुलाम, आलराउंडर आगा सलमान, बायें हाथ के स्पिनर नौमान अली, ऑफ स्पिनर साजिद खान और तेज गेंदबाज हसन अली और ताबिश खान को पहली बार टीम में लिया गया है.
चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को भी टेस्ट टीम में शामिल किया है. उन्हें टी20 विशेषज्ञ के तौर पर न्यूजीलैंड भेजा गया था. इसके अलावा टी20 के एक अन्य विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को भी टीम में रखा गया है. चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड में लचर प्रदर्शन के बाद छह खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जबकि तेज गेंदबाज नसीम शाह को चोटिल होने के कारण टेस्ट टीम में नहीं लिया गया है.
Nine uncapped players in 20-member side for South Africa Tests More: https://t.co/PowM8m3t69 #PAKvSA #HarHaalMainCricket pic.twitter.com/wSMwH9xFA6
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) January 15, 2021
26 जनवरी से खेला जाएगा पहला टेस्ट
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम शनिवार को दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंचेगी. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 जनवरी से होगी. 26 से 30 जनवरी के बीच कराची में पहला टेस्ट और 04 से आठ फरवरी के बीच रावलपिंडी में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. इसके बाद 11, 13 और 14 मार्च को तीन टी20 मैच खेले जाएंगे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की टीम: बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (उप कप्तान), इमरान बट, अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फवाद आलम, सरफराज अहमद, सऊद शकील, कामरान गुलाम, आगा सलमान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, ताबिश खान, हारिस रऊफ, साजिद खान, नौमान अली, यासिर शाह, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज.
इसे भी पढ़ें-