Babar Azam Reappointed Captain Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर से बाबर आजम को कप्तानी सौंप दी है. बाबर टी20 और वनडे फॉर्मेंट में टीम की कमान संभालेंगे. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सिलेक्शन कमेटी की सिफारिश के बाद यह फैसला लिया. शान मसूद पाकिस्तान की टेस्ट टीम की कप्तानी संभालेंगे. बीते दिनों टीम में कप्तानी को लेकर काफी हलचल थी.


पाकिस्तान विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन रहा था. इसे टूर्नामेंट के बाद बाबर ने तीनों फॉर्मेट्स की कप्तानी छोड़ दी थी. पीसीबी ने बाबर के बाद शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया. वहीं टेस्ट के लिए शान मसूद को कमान सौंपी गई. लेकिन कप्तानी बदलने के बाद भी टीम के परफॉर्मेंस में फर्क नहीं पड़ा. लिहाजा टी20 विश्व कप 2024 से ठीक पहले पीसीबी ने कप्तानी में फिर से बदलाव किया और बाबर को जिम्मेदारी सौंपी.


पीसीबी ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी -


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. बोर्ड ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''बाबर आजम को व्हाइट बॉल फॉर्मेट (वनडे और टी20) का कप्तान नियुक्त किया गया. चयन समिति की सिफारिश के बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बाबर आजम को पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त.''


बाबर का कप्तानी रिकॉर्ड -


अगर बाबर के कप्तानी के रिकॉर्ड को देखें तो पाकिस्तान ने 43 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान टीम ने 26 मैच जीते और 15 में हार का सामना किया. पाकिस्तान ने बाबर की कप्तानी में 71 टी20 मैच खेले. इस दौरान टीम ने 42 मैच जीते और 23 में हार का सामना किया. पाकिस्तान ने 20 टेस्ट मैचों में से 10 में जीत दर्ज की. 6 में हार का सामना किया. वहीं 4 ड्रॉ रहे.


 






यह भी पढ़ें : Mayank Yadav: डेब्यू मैच में घातक स्पीड से मचाया गदर, जानें कौन हैं रफ्तार के सौदागर मयंक यादव