Pakistan Coach: PCB ने मोहम्मद हफीज को सौंपी एक और बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले लिया बड़ा फैसला
Pakistan Head Coach: पाकिस्तान क्रिकेट में उलटफेर का सिलसिला जारी है. वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद मोहम्मद हफीज को टीम का नया निदेश बनाया गया था. अब उन्हें एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Mohammad Hafeez Pakistan Head Coach: वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बवाल मचा हुआ है. 2023 वर्ल्ड कप में लीग स्टेज से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. एक तरफ कप्तान बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. इसके बाद तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को कप्तान बनाया गया है, जबिक टेस्ट मैच में शान मसूद पाकिस्तानी टीम की अगुवाई करेंगे. इसके बाद पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर रहे मोहम्मद हफीज को टीम का नया निदेशक नियुक्त किया गया. अब हफीज को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
गुरुवार रात मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान टीम का नया डायरेक्टर बनाया गया था. मोहम्मद हफीज, मिकी आर्थर की जगह लेंगे, जो पाकिस्तान क्रिकेट के डायरेक्टर के जिम्मेदारी निभार रहे थे. अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हेड कोच भी नियुक्त कर दिया गया है. 43 वर्षीय मोहम्मद हफीज पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 एकदिवसीयऔर 119 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल चुके हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अगले कुछ टूर्नामेंट में के लिए वह हेड कोच की जिम्मेदारी भी निभाएंगे. इससे पहले हेड कोच की जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के पूर्व किक्रेट खिलाड़ी ग्रांट ब्रैडबर्न निभा रहे थे, जिन्हें खराब प्रदर्शन के बाद इस पद से हटा दिया गया.
पीसीबी में हफीज निभा चुके हैं ये जिम्मेदारी
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के हेड कोच और डायरेक्टर के पद को विलय कर दिया गया है. मोहम्मद हफीज ने साल 2003 में बंग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला, इसी साल उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में भी पदार्पण किया. मोहम्मद हफीज ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2021 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेला. राष्ट्रीय टीम का डायरेक्टर बनाए जाने से पहले वह पीसीबी में क्रिकेट तकनीकी समिति के हिस्सा थे, हालांकि वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले उन्होंने किसी कारणवश अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
क्रिकेट में हफीज ने बतौर ऑलराउंडर छोड़ी छाप
मोहम्मद हफीज का शुमार विश्व के बेहतरी ऑलराउंडर में रहा. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फार्मेट में कुल 392 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें हफीज ने 12780 रन बनाए. इस दौरान मोहम्मद हफीज ने अपनी नपी तुली आफ स्पिन से कुल 253 विकेट भी चटकाए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके अनुभव को देखते हुए, उन्हें डायरेक्टर के साथ-साथ मुख्य हेड कोच भी बनाया गया है. फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैच में कोच और डायरेक्टर के पदों पर रहते हुए दोहरी भूमिका निभाएंगे.
ये भी पढ़ें: