नई दिल्ली: पाकिस्तान के एक और क्रिकेटर पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में बैन लगा है . पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ के भाई खालिद लतीफ पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पांच साल का बैन और 10 लाख का जुर्माना लगाया है .
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तीन सदस्यीय एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल ने खालिद पर पांच साल के बैन का फैसला सुनाया. हालांकि इस मामले में उन के खिलाफ 10 साल के बैन की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन उन्हें 5 साल का बैन ही लगाया गया.
बैन लगने की वजह से खालिद अब क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में शामिल होने से महरूम रह जाएंगे. जिसमें वो अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू दोनों स्तरों पर कोई मैच खेलते नज़र नहीं आएंगे.
लतीफ पर साल 2017 में खेली गई पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे. उस दौरान लतीफ पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम की तरफ से खेलते थे.
तीन सदस्यीय ट्रिब्यूनल ने पाकिस्तान के एक अन्य बल्लेबाज शर्जील खान पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में इसी तरह के आरोपों की वजह से पांच साल का बैन लगाया है.
पीसीबी के भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के तहत शर्जील खान और खालिद लतीफ को फरवरी में पीएसएल की शुरुआत से पहले ही निलंबित करके दुबई से घर भेज दिया गया था. जिसके बाद क्रिकेट में भूचाल आ गया था. इस खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को सकते में डाल दिया था.
इसके अलावा खालिद पर एक आरोप ये भी है कि उन्होंने शर्जील खान को बुकी से मिलाया और पीएसएल में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के लिए प्रभावित किया.