IND vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने वाला है. वहीं इस वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का टी20 विश्व कप के पहले मैच से ही उपलब्ध रहना तय हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने इस बात की जानकारी दी है.
भारत के खिलाफ मैच खेलेंगे शाहीन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने डॉन न्यूज के साथ बातचीत में खुलासा करते हुए बताया कि शाहीन शाह अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उपलब्ध रहेंगे. रमीज ने बताया कि मैने शाहीन से बात की थी वह अच्छा रिकवर कर रहा है. घुटने की चोट संवेदनशील होते हैं ऐसे में हम उन्हें जोखिम में नहीं डाल सकते हैं. हम तबतक उन्हें मैदान पर नहीं उतारेंग जबतक वह 110 प्रतिशत ठीक नहीं हो जाते. वहीं शाहीन ने रमीज को बताया कि वह 110 प्रतिशत फिट है. शाहीन ने रमीज को कहा कि वह अभ्यास मैच खेलने के लिए और भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार हैं. एशिया कप से ठीक पहले शाहीन को घुटने में चोट लगी थी और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद वह पाकिस्तानी टीम के साथ एशिया कप के लिए UAE गए थे.
हालांकि, वह बाद में इलाज के लिए इंग्लैंड चले गए थे. शाहीन ने इंग्लैंड में रिहैब किया और अपनी चोट से उबरे हैं. उनके इंग्लैंड में रहते समय पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने आरोप लगाया था कि पीसीबी शाहीन को इलाज के लिए पैसे नहीं दे रही है. शाहिद का कहना था कि शाहीन ने इलाज और रहने का पूरा खर्चा खुद से उठाया है.
पिछले वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन
पिछले साल खेले गए विश्व कप में शाहीन का प्रदर्शन अच्छा रहा था और खास तौर से भारत के खिलाफ उन्होंने खतरनाक स्पेल डाला था. पिछले साल की तरह इस साल भी पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ ही खेलना है. 2018 में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले शाहीन ने अब तक 40 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 7.76 की इकॉनमी के साथ 47 विकेट हासिल किए हैं. 20 रन देकर तीन विकेट लेना उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
यह भी पढ़ें:
David Warner Record: वॉर्नर ने पूरा किया अर्धशतकों का शतक, तोड़ सकते हैं गेल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
NZ vs PAK: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को चटाई धूल, बाबर आज़म ने ताबड़तोड़ अर्धशतक से दिलाई जीत