PCB का एलान, 'विश्वकप 2019 में पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे सरफराज़ अहमद'
पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी ने साफ कर दिया कि इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्वकप 2019 में पाकिस्तान टीम की कमान विकेटकीपर सरफराज़ अहमद संभालेंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मनी ने आज मंगलवार को ये स्थिति स्पष्ट कर दी कि इस साल 30 मई 2019 से इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्वकप में उनकी टीम की कमान विकेटकीपर सरफराज़ अहमद संभालेंगे. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलते हुए एंडिल फेलुकवायो के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने के बाद सरफराज़ पर आईसीसी की तरफ से चार मैचों का बैन लगाया था. जिसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अब शायद सरफराज़ की बतौर कप्तान वापसी ना हो.
लेकिन इस पूरे मामले में पाकिस्तान के दाएं हाथ के कप्तान के साथ मीटिंग करने के बाद पीसीबी चेयरमैन ने साफ कर दिया कि उन्हें सरफराज़ की काबीलियत पर पूरा भरोसा है और वो ही इस टूर्नामेंट में टीम की कमान संभालेंगे. मनी ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि वो हमारे कप्तान हैं और जब तक कोई और फैसला नहीं लिया जाता तब तक वो ही टीम के कप्तान बने रहेंगे.'
उन्होंने कहा, 'हर सीरीज़ के बाद ऐसी अफवाहें थीं. लेकिन अब उन सब पर विराम लगाते हुए मैं बताना चाहूंगा कि वो ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की वनडे सीरीज़ और उसके बाद विश्वकप में टीम की कमान संभालेंगे. इसके बाद हम बैठकर उनके प्रदर्शन पर विचार करेंगे.'
इसके अलावा उन्होंने सरफराज़ अहमद के बतौर कप्तान टीम में योगदान को भी याद किया और कहा, 'हमें ये भी देखना होगा कि सरफराज़ ने देश के लिए कैसा प्रदर्शन किया है.'
उन्होंने कहा, 'सरफराज़ पाकिस्तान विश्वकप तैयारियों का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने साबित किया है कि वो एक बेहतरीन रणनीतिकार, लीडर और परफॉर्मर हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी जीती, साथ ही हम टी20 रैंकिंग में भी नंबर एक बने.'
पीसीबी चेयरमैन से मिली तारीफ के बाद बैन झेल रहे ये पाकिस्तानी कप्तान भी बेहद खुश नज़र आए. उन्होंने अपनी खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि 'मैं बेहद विनम्र हूं और खुश हूं कि मुझे वो सम्मान मिल रहा है जो हमारे देश के कई आइकॉनिक और दिग्गज क्रिकेटर्स मिला. मैं भी अब पाकिस्तान टीम का विश्वकप में नेतृत्व कर उसी लिस्ट में आ खड़ा होउंगा.'