Pakistan Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अब तक स्पष्ट रुख अपना रखा था. मगर अब बहुत बड़ा खुलासा हुआ है कि PCB के चेयरमैन मोहसिन रज़ा नकवी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़े सभी फैसलों की जिम्मेदारी पूर्व क्रिकेटर वकार यूनुस (Waqar Younis) को सौंप दी है. यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब BCCI के मौजूदा सचिव जय शाह (Jay Shah) को ICC का चेयरमैन बनाए जानें की उम्मीदें चरम पर हैं.


पाकिस्तान के एक मीडिया चैनल अनुसार बताया जा रहा है कि नकवी ने क्रिकेट से जुड़े सभी फैसलों की जिम्मेदारी वकार यूनुस को सौंपी है. यहां तक कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जुड़े फैसले भी अब वकार ही लेंगे. वकार यूनुस अब पाकिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट, चयन समिति और खिलाड़ियों के NOC सर्टिफिकेट की जिम्मेदारी भी अब वे ही संभालेंगे. पीसीबी संविधान 2014 के अनुसार बोर्ड का चेयरमैन अपनी पावर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ बांट सकता है.


सूत्रों ने बताया है कि नकवी पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े फैसलों में पूर्व क्रिकेटरों की अधिक से अधिक भागीदारी चाहते हैं. वह किस्सा भी पुराना नहीं हुआ है जब इसी महीने पीसीबी के चेयरमैन ने 20 से भी अधिक पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों से मुलाकात की और पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य का मुद्दा उठाया था. चेयरमैन ने ये भी संकेत दिए कि मीटिंग में दिए गए 5 से 6 सुझावों पर अमल किया जाएगा. उदाहरण के तौर पर पूर्व टेस्ट क्रिकेटर यासिर अहमद के सुझाव अनुसार पेशावर और इस्लामाबाद में क्रिकेट अकादमियों का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा मैदानों की बेहतरी के प्रयास भी किए जाएंगे.


चेयरमैन ने बताया कि चार दिवसीय क्रिकेट को सबसे अधिक महत्व दिए जाने के अलावा विश्व-स्तरीय कोचों की नियुक्ति की जाएगी. इस बीच 5 डोमेस्टिक क्रिकेट टीमों के गठन पर भी मुहर लगाई जा सकती है, जिनके पास एक-एक कोच के अलावा एक-एक मेंटॉर भी होगा.


यह भी पढ़ें:


एशियन क्रिकेट में बढ़ेगा पाकिस्तान का दबदबा, PCB चीफ मोहसिन नकवी लेंगे जय शाह की जगह!