Mohsin Naqvi Statement: रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया. पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की खूब फजीहत हुई. शान मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम की खूब किरकिरी हो रही है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहीद अफरीदी, मोहम्मद हफीज और फवाद आलम ने हार के बाद तीखे सवाल उठाए. बहरहाल, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हार पर अपना बयान दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि अब आगे का रास्ता क्या है?


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि अगर अल्लाह ने चाहा तो मैं पाकिस्तान क्रिकेट की खामियों को दूर कर दूंगा, हमारे टीम में बदलाव आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत है. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान टीम सुपर-8 राउंड तक नहीं पहुंच सकी. इसके बाद मोहसिन खान ने कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े पैमाने पर बदलाव की दरकार है. वहीं, अब बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद फिर पाकिस्तान क्रिकेट की फजीहत हो रही है.


बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 448 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 171 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बाद बांग्लादेश ने शानदार अंदाज में पलटवार किया. बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इस तरह पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को 117 रनों की अहम बढ़त मिली. पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 146 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान अकले संघर्ष करते रहे, लेकिन 51 रन बनाकर पवैलियन का रुख कर गए.


ये भी पढ़ें-


Buchi Babu Tournament: बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलेंगे सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर, सामने आई बड़ी वजह


PAK vs BAN: एशिया की सबसे बदतर टीम... बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद खूब हो रही पाकिस्तान की फजीहत