Asia Cup 2023: PCB चीफ नजम सेठी के बिगड़े तेवर, बोले- अगर भारत को पाकिस्तान में खतरा है, तो हम भी...
PCB Chairman Najam Sethi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने एशिया कप 2023 को लेकर कहा कि अगर भारत को पाकिस्तान आने में खतरा है, तो हम भी ऐसा कहे सकते हैं.
PCB chairman Najam Sethi On Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू में करवाया जाए. इसके बाद से पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी-अपनी राय पेश की थी. अब इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए कहा कि अगर भारत को पाकिस्तान में खतरा है, तो हम भी कहे सकते हैं कि हमें इंडिया में खतरा है.
सरकार से बातचीत के बाद अपना रुख तय करेंगे: नजम सेठी
एशिया कप के मामले को लेकर पीसीबी चीफ नजम सेठी ने बात करते हुए कहा, “इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चहाती है, वो चहाते हैं कि टूर्नामेंट को पाकिस्तान से दूर ले जाया जाए. हम अपनी सरकार के साथ चर्चा करेंगे और उसी के अनुसार वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के लिए भारत का दौरा करने का अपना रुख तय करेंगे.”
पीसीबी चीफ ने आगे कहा, “अगर भारत कहता है कि उन्हें पाकिस्तान जाने में खतरा है, तो हम यह भी कह सकते हैं कि हमें भारत जाने में खतरा है. बाकी सभी अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान आई हैं और उन्हें कोई सुरक्षा मुद्दा नहीं है.”
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 की मेज़बानी को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. टूर्नामेंट की मेज़बानी की पाकिस्तान के पास है, लेकिन सुरक्षा को मद्दे नज़र रखते हुए जय शाह ने पहले ही साफ कर दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कुछ साफ नहीं हुआ कि टूर्नामेंट कहां होगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया है. बता दें कि एसीसी के प्रेसीडेंट जय शाह हैं.
ये भी पढ़ें...