Najam Sethi On World Cup 2023: पा्किस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने एक बार फिर पुराना राग अलापा है. उनका कहना है कि 2023 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर नहीं जाएगी. पीसीबी चीफ के मुताबिक, 'पाकिस्तान टीम अपने विश्व कप मैच न्यू़ट्रल ग्राउंड पर खेलना चाहती है'. उन्होंने कहा 'जिस तरह भारत एशिया कप में पाकिस्तान न आकर अपने मैच न्यूट्रल मैदान पर खेलने का फैसला किया है उसी तरह पाकिस्तान की टीम भी अपने विश्व कप मुकाबले भारत में नहीं बल्कि न्यूट्रल ग्राउंड पर खेलेगी'. इस मामले में पर पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है अगर पाकिस्तान की टीम विश्व कप में भारत में नहीं खेलती है तो उस पर प्रतिबंध लगा सकता है.
पाकिस्तान पर लग सकता है बैन
पीसीबी चीफ नजम सेठी के इस बयान पर कि विश्व कप में पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी इस पर पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अगर पाकिस्तान विश्व कप का बायकॉट करता है तो उसे हमेशा के लिए बैन किया जा सकता है'. उनके मुताबिक, 'अगर भारतीय टीम पाकिस्तान एशिया कप खेलने नहीं जा रही है तो उसे और कारण हैं. अगर वह विश्व कप में नहीं खेलते हैं तो उनको नुकसान झेलना पड़ेगा. अगर पाकिस्तान रूठ कर बैठेगा तो उसे कोई पूछने वाला नहीं है. वर्ल्ड क्रिकेट उसे थोड़े समय के लिए मिस करेगा उसके बाद आगे चलता जाएगा. पाकिस्तान तो नुकसान बहुत ज्यादा है'.
क्या बोले नजम सेठी?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने अपने एक बयान में कहा था, 'पाकिस्तान विश्व कप में भारत दौरे पर नहीं जाएगा. हम चाहते हैं कि हमारे वर्ल्ड कप मैच केवल न्यूट्रल ग्राउंड पर ही खेले जाएं. पीसीबी चीफ के मुताबिक, सुरक्षा का कोई मुद्दा नहीं है. हम भारत के खिलाफ कुछ मैच खेल सकते हैं. हम दूसरी टीमों के विरुद्ध न्यूट्रल ग्राउंड पर मैच खेल सकते हैं. हम समझौता करने के लिए तैयार हैं'.
यह भी पढ़ें...
MI vs GT: आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस में होगी भिड़ंत, मैच से पहले जानिए किसकी होगी जीत?