Asia Cup 2023 Venue: एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर अभी तक यह तय नहीं हो सका कि यह कहां पर आयोजित किया जाएगा. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास इस बार मेजबानी के अधिकार हैं और वह इसे अपने देश में आयोजित कराना चाहता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले से ही यह साफ कर दिया कि वह किसी भी कीमत पर अपनी टीम को वहां पर नहीं भेजेगा.


ऐसी स्थिति में एशिया कप को यूएई या फिर किसी और स्थान पर आयोजित करने को लेकर लगातार मीटिंग का दौर देखने को मिल रहा है. पीसीबी चेयरमैन नजर सेठी ने बहरीन में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की मीटिंग के बाद कहा कि अभी तक आयोजन स्थल को लेकर किसी भी तरह का कोई फैसला नहीं हुआ है. हम अगले महीने होने वाली आईसीसी की मीटिंग के दौरान इसपर कोई फैसला लेंगे.


बता दें कि भारतीय टीम के पाकिस्तान ना जाने के फैसले के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 का आयोजन यूएई या फिर कतर में कराया जा सकता है. इसमें मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास ही रहेगा. हालांकि पीसीबी ने यह साफ किया है कि यदि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के बाहर कहीं और आयोजित किया जाता है तो ऐसी स्थिति में पीसीबी को पाकिस्तानी सरकार की अनुमति लेनी होगी


पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप में ना खेलने की धमकी भी दी


एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान अपनी टीम ना भेजने के भारतीय बोर्ड के फैसले का पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड और वहां के पूर्व खिलाड़ियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. इस मुद्दे पर उन्होंने अपनी तरफ से काफी तीखी प्रतिक्रिया भी दी है. पीसीबी ने इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम तक ना भेजने की धमकी भारतीय बोर्ड को दी है. हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट को देखते हुए पाकिस्तानी बोर्ड के लिए यह फैसला लेना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा.


 


यह भी पढ़े...


Women's T20 World Cup: मुनीबा अली के सामने पस्त हुआ आयरलैंड, पाकिस्तान ने विश्व कप में दर्ज की पहली जीत