Najam Sethi and Jay Shah: BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के ओपनिंग मैच के लिए दुबई जा सकते हैं. PCB चेयरमैन नजम सेठी भी उनके दुबई आने का इंतजार कर रहे हैं. अगर जय शाह दुबई जाते हैं तो नजम सेठी (Najam Sethi) उनसे मुलाकात कर पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी के अधिकार और इससे जुड़े अन्य मसलों को लेकर बातचीत कर सकते हैं.
PTI की एक रिपोर्ट में PCB से जुड़े सूत्र के हवाले से कहा गया है, 'नजम इस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे. वह चाहेंगे कि इस दौरान ACC (एशियाई क्रिकेट काउंसिल) सदस्यों से संबंध मजबूत हो सके ताकि सितंबर में पाकिस्तान में एशिया कप की मेजबानी सुनिश्चित हो सके. नजम इसलिये भी दुबई जा रहे हैं क्योंकि उन्हें बताया गया है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह भी वहां पहुंच सकते हैं.'
हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि जय शाह या अन्य BCCI के अन्य पदाधिकारी दुबई में ILT20 की ओपनिंग में जाएंगे या नहीं. अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि शाह PCB चेयरमैन से अनौपचारिक बात करना चाहेंगे भी या नहीं.
'ACC सदस्यों को मनाएंगे नजम'
PCB के सूत्र ने बताया है, 'नजम सेठी यह मानते हैं कि PCB को ACC के सदस्यों के साथ अपने सम्बंध और बेहतर बनाने की जरूरत है क्योंकि इन्हीं की मदद से पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन हो सकता है. पूर्व ACC चेयरमैन होने के नाते नजम वर्तमान ACC सदस्यों को यह सुनिश्चित करेंगे कि पाकिस्तान इस आयोजन की मेजबानी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है और भारत समेत सभी देश पाकिस्तान में अपनी टीमें भेज सकते हैं.' सूत्र ने यह भी बताया है कि अगर जय शाह दुबई नहीं आते हैं तो भी नजम सेठी उनसे एशिया कप की मेजबानी के मुद्दे को लेकर किसी भी तरह से बातचीत जरूर करेंगे.
ACC चेयरमैन हैं जय शाह
जय शाह वर्तमान में BCCI सचिव होने के साथ-साथ एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने कहा था कि एशिया कप अगर पाकिस्तान में होता है तो भारतीय टीम इसमें हिस्सा नहीं लेगी. इसके बाद तत्कालीन PCB चीफ रमीज़ राजा ने भी धमकी दी थी कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो पाकिस्तान भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करेगा.
यह भी पढ़ें...