Ramiz Raja: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा (Ramiz Raja) ने इमरान खान (Imran Khan) को लेकर बड़ा बयान दिया है. रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान से लंबे समय से बातचीत नहीं है. उन्होंने कहा कि इमरान खान से लंबे वक्त से बातचीत नहीं होने के अलावा वह मौजूदा प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के भी वो संपर्क में नहीं है. अब रमीज राजा (Ramiz Raja) के इस बयान के बाद पाकिस्तानी मीडिया में लगातार सवाल उठ रहे हैं.


'इमरान भाई ने मुझे संपर्क तोड़ लिया है'


रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा, 'इमरान भाई ने मुझे संपर्क तोड़ लिया है. पिछले लंबे वक्त से हमारी बातचीत नहीं हुई है. हम संदेहों के इर्द-गिर्द नहीं जीते हैं. मेरा मानना है कि राजनीतिक मतभेदों के परे चीजें जारी रखने की जरूरत है. अगर वो हमसे मुलाकात करते हैं तो हम अपने काम के बारे में उनसे बातचीत करेंगे. मेरा मानना है कि यहां ईगो की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम सब का मकसद क्रिकेट को आगे बढ़ाना है.'


'इस वक्त गेंद प्रधानमंत्री शाहबाज के पाले में है'


रमीज राजा (Ramiz Raja) यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अगर संविधान (Constitution) में हर बार पीसीबी चेयरमैन (PCB Chairman) को हटाने के बारे में कोई चीज है, तो इसके साथ आगे बढ़े. वरना, व्‍यक्तिगत इच्‍छाओं को पूरा करने में वक्त जाया नहीं करना है. उन्होंने आगे कहा कि इस वक्त गेंद प्रधानमंत्री शाहबाज के पाले में है. गौरतलब है कि रमीज राजा (Ramiz Raja) ने पिछले दिनों एक बयान दिया था. अपने उस बयान में रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा था कि बीसीसीआई (BCCI) अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से आईपीएल (IPL) में शामिल होने का निमंत्रण मिला था, लेकिन मैंने ठुकरा दिया.


ये भी पढ़ें-


Raw के कमेंटेटर Corey Graves का बड़ा दावा, कहा- WWE में इस वजह से हुई से है Brock Lesnar की वापसी


WWE SmackDown: Roman Reigns के भाइयों की हार, Paul Heyman ने SummerSlam को कुछ यूं किया हाइप