PCB Chairman Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कराने के लिए बेताब हैं. भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टी20 टूर्नामेंट कराने का विचार रखने के बाद अब उन्होंने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि जब भी कभी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है तो दुनिया इसे देखने के लिए ठहर जाती है. यह एक बड़ी नुमाइश की तरह है.
रमीज राजा ने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि हम आगे बढ़ना चाहते हैं. टी20 वर्ल्ड कप के आंकड़े देखिए, जब पाकिस्तान भारत के साथ खेलता है तो दुनिया मुकाबला देखने के लिए ठहर जाती है और यह एक शानदार तमाशा होता है.
उन्होंने आगे कहा कि हमें देखना होगा कि फैंस क्या चाहते हैं और हमने वही किया है जो सही है. हमें इस बारे में बात करनी होगी और विस्तार से बताना होगा कि हम क्या करना चाहते हैं. यह एक संभावित चर्चा है कि मैं आईसीसी को इस सीरीज के लिए प्रपोजल देना चाहता हूं और देखता हूं कि यह कैसा रहता है.
इससे पहले रमीज राजा ने ट्वीट किया था, 'आईसीसी के पास पीसीबी एक प्रस्ताव पेश करने वाली है कि हर साल भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 टूर्नामेंट शुरू किया जाए. रोटेशन के हिसाब से टूर्नामेंट हर साल इन चार देशों में हो. इस टूर्नामेंट से जो मुनाफा होगा वो आईसीसी के सारे सदस्य देशों के बीच बांट दिया जाए.'
किसको होगा फायदा?
ये टूर्नामेंट अगर वास्तविक रूप में कभी हुआ तो सबसे ज्यादा फायदा किस देश को होगा? जवाब है पाकिस्तान. क्योंकि पाकिस्तान में जाकर कोई भी बड़ी टीम अब नहीं खेल रही हैं और पीसीबी को करोड़ों डॉलर का नुकसान झेलना पड़ रहा है. इस टूर्नामेंट के जरिए भारतीय टीम अगर पाकिस्तान जाती है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा पीसीबी को होगा.
Ind vs SA 3rd Test: Jasprit Bumrah के फैन हुए Michael Vaughan, कह दी इतनी बड़ी बात