नई दिल्ली: इंग्लैंड में चल रहे चैंम्पियंस ट्रॉफी में कल भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ी टक्कर होने वाली है. खबर है कि टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से पहले पाकिस्तानी खेमे में खलबली मची हुई है.



मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को संबोधित किया है और मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कहा है. इस दौरान पाकिस्तान की पूरी टीम उनको ध्यान से सुनती रही.  



शहरयार ने खिलाड़ियों से कहा, “ये सबसे बड़ा मुकाबला है. यहां तक की ईसीबी के प्रेजिडेंट तक ने भी यह बात कह दी है कि भारत-पाक का मुकाबला एशेज (इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एक बड़ी सीरीज) से भी बड़ा है.”



शहरयार खान ने पाकिस्तान क्रिकेटरों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “अच्छी क्रिकेट खेलो. फाइटिंग क्रिकेट खेलो, हार जीत तो होती रहती है.” 



गौरतलब है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में होने वाले इस बड़े मुकाबले में पाकिस्तान टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली दफा भारत के खिलाफ मैच खेले रहे हैं. यही वजह है कि बोर्ड ने फैसला किया कि मैच से पहले पीसीबी अध्यक्ष खिलाड़ियों हौंसला खुद बढ़ाएंगे.