(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asia Cup 2023: PCB चीफ ने एशिया कप के मैच पाकिस्तान शिफ्ट करने के लिए जय शाह से लगाई गुहार, जानें लेटेस्ट अपडेट
Jay Shah: जय शाह का मानना है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल लगातार हालात पर नजर बनाकर रखी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा. इस बाबत जाका अशरफ और जय शाह की बात हुई.
Zaka Ashraf Meet Jay Shah: एशिया कप से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, एशिया कप के मैचों के वेन्यू में बदलाव किया जा सकता है. इस बाबत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन जाका अशरफ बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह से मिले. जाका अशरफ ने जय शाह से वेन्यू बदलाव और पाकिस्तान में मैच शिफ्ट करने पर बात की. हालांकि, जाका अशरफ के अनुरोध पर जय शाह ने कुछ साफ नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगर जय शाह सहमत हो जाएंगे, तो पाकिस्तान के मैदानों पर मैच हो सकते हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन जाका अशरफ ने क्या कहा?
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन जाका अशरफ का कहना है कि श्रीलंका में लगातार बारिश हो रही है. जिसका असर मैचों पर हो रहा है. भारत-पाकिस्तान मैच बारिश की वजह से धुल गया था. इस कारण मैचों को पाकिस्तान शिफ्ट करना बेहतर विकल्प होगा. इस बाबत जाका अशरफ ने जय शाह के सामने अपनी बात रखी. गौरतलब है कि एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जा रहा है. हालांकि, भारतीय टीम अपने मुकाबले श्रीलंकाई सरजमीं पर खेलेगी.
'BCCI is thinking about it'
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) September 4, 2023
Zaka Ashraf has suggested the possibility of relocating the remaining Asia Cup 2023 matches to Pakistan due to concerns over adverse weather conditions in Sri Lanka
Video courtesy: @imyousafanjum pic.twitter.com/lGWEiUN06u
जाका अशरफ के सुझाव पर जय शाह ने क्या कहा?
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय शाह का मानना है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल लगातार हालात पर नजर बनाकर रखी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो श्रीलंका में होने वाले मुकाबलों को पाकिस्तान शिफ्ट कर दिया जाएगा. फिर भारतीय टीम भी अपने मुकाबले पाकिस्तानी मैदानों पर खेलेगी. शनिवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका. श्रीलंका में लगातार हो रही बारिश एशियन क्रिकेट काउंसिल और आयोजकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Watch: वापसी के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं ऋषभ पंत, नई वीडियो देख मिलेगा बड़ा रिकवरी अपडेट