Pakistan Cricket: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. बाबर आज़म की कप्तानी में नंबर-वन वनडे टीम का ताज़ सर पर पहने वर्ल्ड कप खेलने आई पाकिस्तान की क्रिकेट टीम लीग स्टेज के सभी 9 मैचों में से सिर्फ 4 मैचों में ही जीत हासिल कर पाई, और बाकी 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई, और वर्ल्ड कप से बाहर होकर वापस पाकिस्तान चली गई.
पीसीबी ने पाकिस्तान क्रिकेट का किया कायाकल्प
इतने बुरे प्रदर्शन को देखने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से बौखला गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद एक-एक करके अपने पूरे सिस्टम में ही बदलाव कर दिया. वर्ल्ड कप के दौरान ही पाकिस्तान के पूर्व चीफ सिलेक्टर इंजमाम-उल-हक पर इतना ज्यादा दबाव आ गया था कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने भी तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मार्ने मॉर्केल भी अपना सामान बांधकर साउथ अफ्रीका चले गए.
इन सभी का पत्ता साफ करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने क्रिकेट टीम के लिए पूरी तरह एक नए सिस्टम का निर्माण किया है. पीसीबी ने नए कप्तानों का ऐलान किया है. आइए हम आपको लिस्ट के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट में हुए सभी बदलावों के बारे में बताते हैं.
- पाकिस्तान टेस्ट टीम का नया कप्तान शान मसूद को बनाया गया.
- पाकिस्तान टी20 टीम का नया कप्तान शाहीन शाह अफरीदी को बनाया गया है.
- पाकिस्तान वनडे टीम का कप्तान अभी तक किसी को नहीं बनाया गया, क्योंकि पाकिस्तान टीम अगले कुछ महीनों तक एक भी वनडे मैच नहीं खेलेगी.
- पाकिस्तान टीम का चीफ सिलेक्टर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज़ को बनाया गया है.
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्पिन गेंदबाजी कोच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अज़मल को बनाया गया है.
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम का तेज गेंदबाजी कोच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल को बनाया गया है.
- पाकिस्तान के आगामी ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ को सौंपी गई है.
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर भी मोहम्मद हफ़ीज़ को ही बनाया गया है.