PAK vs ENG Test Seres 2024 Venue and Schedule: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन रजा नकवी पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं कि वो हर हालत में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अपने देश में करवाना चाहते हैं. अगले साल बड़े टूर्नामेंट के कारण फिलहाल देश के तीनों बड़े मैदानों का नवीकरण चल रहा है. ठीक इसी वजह से बोर्ड के चीफ नकवी को गुस्सा आ गया है. उनके गुस्से का कारण यह है कि मैदानों में चल रहे निर्माण कारण के कारण पाकिस्तान vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के वेन्यू को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.


बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम कुछ ही सप्ताह बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली है. दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू होगी. शेड्यूल अनुसार ये तीन मैच मुल्तान, कराची और रावलपिंडी में होने हैं, लेकिन समय रहते मैदानों के तैयार हालत में पहुंचने की उम्मीद बहुत कम है. यही कारण है कि पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी गुस्से में हैं.


PCB चीफ को आया गुस्सा


पीटीआई के हवाले से एक सूत्र ने बताया कि मोहसिन नकवी ने स्पष्ट कर दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को दूसरी जगह करवाने से पीसीबी की छवि खराब होगी. उनका कहना है कि रावलपिंडी और कराची में जरूर इंग्लैंड के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच करवाए जाने चाहिए. यह भी बताया गया कि अब तक यह घोषणा तक नहीं हुई है कि सीरीज का पहला मैच कब होगा. 


हाल ही में बताया गया कि पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड सीरीज को दक्षिण अफ्रीका या यूएई में करवाया जा सकता है, लेकिन पीसीबी चीफ हर हालत में सीरीज का आयोजन पाकिस्तान में ही चाहते हैं. सूत्र ने यह भी बताया कि चेयरमैन के गुस्से का एक कारण यह भी है कि सीरीज के शेड्यूल के संबंध में जितनी देरी होगी, उससे उतना ही अधिक रेवेन्यू में बोर्ड को घाटा झेलना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें:


पेरिस पैरालंपिक में एथलीट्स को मोदी सरकार का समर्थन रहा या नहीं? गोल्ड जीतने वाले नवदीप सिंह ने डिटेल में बताया