India vs Pakistan: पिछले कई दिनों से 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड माथापच्ची कर रहा है. पीसीबी किसी भी तरह भारत को पाकिस्तान बुलाने की कोशिश में जुटा है. इस बीच हाइब्रिड मॉडल और पाकिस्तान से 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनने की खबर भी सामने आई. हालांकि, आईसीसी अब तक पूरे मामले पर खामोश है. फिलहाल श्रीलंका में आईसीसी की सालाना मीटिंग चल रही है. इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 


न्यूज एजेंसी आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी 2025 में किसी तटस्थ स्थान (न्यूट्रल वेन्यू) पर टी20 द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारत को आमंत्रित कर सकते हैं. इसके लिए वह श्रीलंका में आज बीसीसीआई सचिव जय शाह से मुलाकात करेंगे. हालाकि, पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों को पाकिस्तान से बाहर स्थानांतरित करने की अनुमति नहीं देने पर अड़ा हुआ है. 


एजेंसी ने पीसीबी सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि पीसीबी चीफ भारत को 2025 के दौरान किसी तटस्थ स्थान पर टी20 सीरीज के लिए आमंत्रित करेंगे, जब वह बीसीसीआई सचिव से मिलेंगे. बता दें कि श्रीलंका में 19 से 22 जुलाई तक आईसीसी की सालाना मीटिंग है. 


रिपोर्ट में आगे पीसीबी सूत्र के हवाले से लिखा गया, 'इस प्रस्ताव पर जय शाह के साथ मोहसिन नकवी की बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के बाद दोनों टीमों के खाली दिनों के दौरान टी20 सीरीज संभावित हैं.' यह चर्चा वार्षिक सम्मेलन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने जा रही है.


खैर, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी की मीटिंग के एजेंडे में चैंपियंस ट्रॉफी को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने या इसकी बातचीत करना शामिल नहीं है. हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर किसी तरह का बयान जारी नहीं किया है.