पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, PCB ने खिलाड़ियों के लिए बनाए सख्त नियम; सभी को दी अंतिम चेतावनी
पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब PCB ने सारी चीजों से निपटने के लिए सख्त नियम बनाए हैं. वहीं पीसीबी चीफ ने कहा कि ग्रुपिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
![पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, PCB ने खिलाड़ियों के लिए बनाए सख्त नियम; सभी को दी अंतिम चेतावनी PCB Chief Mohsin Naqvi warned players against grouping Fitness test every three months Be disciplined पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, PCB ने खिलाड़ियों के लिए बनाए सख्त नियम; सभी को दी अंतिम चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/16/5b1f9e1151f763218f707510d5cb71211721113864465143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी ने आदेश दिया है कि अब हर खिलाड़ी का तीन महीने में फिटनेस टेस्ट होगा. टी20 विश्व कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठे थे, जिसे देखते हुए पीसीबी ने यह फैसला लिया है. साथ ही मोहसिन नकवी ने यह भी साफ कर दिया कि अनुशासन और नियमों को तोड़ने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पीसीबी चीफ ने सभी खिलाड़ियों को ग्रुपिंग को लेकर भी चेतावनी दी. पीसीबी ने यह आदेश और सुझाव 2024 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन पर मंथन के बाद किए हैं. पीसीबी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए अब सख्त नियम बनाने पर जोर दिया है.
अनुशासन से कोई समझौता नहीं- मोहसिन नकवी
मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक बयान में कहा, "अनुशासन पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. अनुशासन का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति होगी. टीम के अंदर एकता और सर्वसम्मति होनी चाहिए. टीम को बांटना या ग्रुपिंग करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
बोर्ड ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी टीम सेलेक्शन में शामिल होंगे. मोहसिन नकवी ने कहा, "गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी पूरी तरह से सशक्त हैं. मुझे उन पर पूरा भरोसा है. गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी को खुली छूट दी गई है. मुझे उम्मीद है कि दोनों सर्वोत्तम परिणाम देंगे."
टी20 विश्व कप में लीग स्टेज से बाहर हुई थी पाकिस्तान टीम
बता दें कि 2024 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम को पहले यूएसए और फिर भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बाबर आजम की टीम सुपर-8 में भी जगह नहीं बना पाई थी और लीग स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. इसके बाद ऐसी खबरें आईं कि टीम दो ग्रुप में बंटी हुई है. वहीं शाहीन अफरीदी के कोच गैरी से गलत व्यवहार करने की खबर भी सामने आई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)