Najam Sethi on Jay Shah: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 5 जनवरी को अपना शेड्यूल जारी कर दिया. इस शेड्यूल में एशिया कप का आयोजन भी शामिल है. एशिया कप के शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है. एशिया कप के शेड्यूल जारी होने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष नजम सेठी ने बीसीसीआई सचिव जय शाह पर निशाना साधा है. नजम सेठी ने जय शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमारे ई-मेल का जवाब नहीं दे रहे हैं.
ई-मेल का नहीं दे रहे जवाब
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने जय शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘हमने अपनी ओर से दो-तीन बार कोशिश की है. हमारे पुराने सीईओ फैजल हसनैन ने भी ई-मेल किया. मैंने सोचा कि अगर वह दुबई में होंगे तो वहां जाकर उनसे मुलाकात कर लूंगा. हालांकि यह काफी दुख की बात है कि उनकी तरफ से किसी तरह का कोई जवाब नहीं आया. मेल भेजने के बाद हमें उसका जवाब मिलना चाहिए था. मेरी अनुराग ठाकुर समेत अन्य बीसीसीआई अधिकारियों से अच्छी दोस्ती है’.
एशियन क्रिकेट कैलेंडर को लेकर भी भड़के नजम सेठी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी एशियन क्रिकेट का कैलेंडर जारी करने को लेकर भी काफी भड़के और इसे लेकर जय शाह पर निशाना साधा है. दरअसल, जय शाह ने हाल ही में एशियन क्रिकेट काउंसिल का कैलेंडर जारी किया था. इसे लेकर पीसीबी चीफ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि ‘वह अब पीएसएल के शेड्यूल का भी एलान कर दें. नजम सेठी के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एशियन क्रिकेट काउंसिल कैलेंडर 2023-24 एकतरफा जारी किया है. नजम सेठी ने जय शाह पर यह निशाना अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साधा है. आपको बता दें कि एशिया कप की मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान में यह जंग जारी है.
यह भी पढ़ें:
VIDEO: पुणे में हसरंगा की जमकर हुई धुलाई, अक्षर पटेल ने बताया कैसे जड़ दी छक्कों की हैट्रिक