Asia Cup 2023: नजम सेठी का बयान, कहा- 'अगर हम मेजबानी नहीं कर पाएंगे तो हमें 3 मिलियन डॉलर का होगा नुकसान'
Najam Sethi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन नजम सेठी ने कहा कि हम चाहते हैं कि एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो. जिसके तहत भारतीय टीम अपने मुकाबले किसी अन्य मैदान पर खेल सकती हैं.
Najam Sethi On Asia Cup: भारतीय टीम एशिया कप 2023 खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं, यह फिलहाल साफ नहीं है. अब इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन नजम सेठी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में नहीं होता है तो बोर्ड को तकरीबन 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान होगा. दरअसल, पिछले दिनों नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया था. अब उन्होंने अपनी बात को फिर से दोहराई है. उन्होंने कहा कि हमने हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया है, हम चाहते हैं कि एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो.
तो क्या एशिया कप खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन नजम सेठी ने कहा कि हम चाहते हैं कि एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो. जिसके तहत भारतीय टीम अपने मुकाबले किसी अन्य मैदान पर खेले, लेकिन बाकी मुकाबले पाकिस्तान के मैदानों पर खेले जाएं. वहीं, पीसीबी चैयरमैन ने साफ कर दिया कि हम कोई दूसरे प्रपोजल के साथ-साथ किसी अन्य विकल्प के लिए कतई तैयार नहीं होंगे. बताते चलें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन बीसीसीआई का कहना है कि टीम इंडिया पाकिस्तान में नहीं खेलेगी. जिसके बाद इस पर आखिरी फैसला नहीं हो पाया है कि टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई की असहमति के बाद पीसीबी चैयरमैन नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल का प्रपोजल दिया.
बीसीसीआई को लिखित सबूत दिखाने चाहिए- नजम सेठी
नजम सेठी मानना है कि पाकिस्तान में सुरक्षा का कोई मसला नहीं है, लेकिन अगर भारत सरकार अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान में खेलने की अनुमति नहीं देती है तो इस बात के लिखित सबूत दिखाने चाहिए. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमें हमारे मुल्क में खेलने आ रही हैं, तो भारतीय टीम को भी आना चाहिए. इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन नजम सेठी से जब पूछा गया कि क्या पाकिस्तानी टीम भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप खेलने नहीं जाएगी? इस सवाल के जवाब में नजम सेठी ने कहा कि आईसीसी के साथ हमारे रिश्ते अलग हैं, लेकिन इन सब चीजों से रिश्तों पर गलत प्रभाव पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-