PAK vs ENG Series: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के फैसले पर गुस्साए PCB चीफ रमीज राजा बोले- 'T-20 वर्ल्ड कप में लेंगे बदला'
England pulls out of Pakistan tour: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अक्टूबर में प्रस्तावित पुरुष और महिला टीमों के पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया है, जिससे पाकिस्तान बोर्ड भड़क गया है.
Rameez Raja Statement on ECB Decision: पिछले दिनों न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा रद्द करके वापस लौट गई. इसके बाद सोमवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सुरक्षा चिंताओं के कारण अक्टूबर में अपनी पुरुष और महिला टीमों के पाकिस्तान दौरे को रद्द करने का फैसला लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को झटका दे दिया. इंग्लैंड बोर्ड के इस फैसले के बाद पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) भड़क गए. उन्होंने इसे लेकर नाराजगी जताई है.
क्या बोले पीसीबी चीफ रमीज राजा?
पीसीबी ने मंगलवार को वीडिया रिलीज किया जिसमें रमीज ने कहा, "मैं इंग्लैंड के हटने से निराश हूं लेकिन इसकी उम्मीद थी क्योंकि पश्चिम देश एकजुट हो जाते हैं और एक दूसरे का समर्थन करते हैं."उन्होंने कहा, "आप सुरक्षा खतरे और धारणा के आधार पर कोई भी निर्णय ले सकते हैं. गुस्से की भावना थी क्योंकि पहले न्यूजीलैंड अपने सामने आने वाले खतरे के बारे में जानकारी साझा किए बिना हट गया. अब इंग्लैंड, लेकिन यह अपेक्षित था."
उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए एक सबक है, क्योंकि जब हम इन देशों की यात्रा करते हैं, तो हमें सख्त क्वारंटीन से गुजरना पड़ता है और हम उनकी नसीहतों को बर्दाश्त करते हैं. लेकिन इसमें एक सबक है. अब से हम उतना ही आगे बढ़ेंगे, जितना हमारे हित में है."
रमीज ने कहा, "हम विश्व कप में जाएंगे, जहां हमारे निशाने पर अब भारत के अलावा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड भी होंगे. हम अपने को मजबूत करेंगे और इस मानसिकता के साथ उतरेंगे कि हमें हारना नहीं है क्योंकि आपने हमारे साथ सही नहीं किया और हम इसका बदला मैदान में लेंगे." पीसीबी इस गैप को भरने के लिए जिम्बाब्वे, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ चर्चा कर रहा है, लेकिन इसमें लॉजिस्टिक दिक्कतें आ सकती हैं. इंग्लैंड से पहले न्यूजीलैंड ने पहले मैच के शुरू होने के कुछ देर पहले ही सीमित ओवरों का दौरा सुरक्षा कारणों का हवाला देकर रद्द किया था.
यह भी पढ़ेंः IPL 2021: विराट के कप्तानी छोड़ने के फैसले का टीम के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा असर- कोच हेसन