Ramiz Raja on Virat Kohli: हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप 2022 के सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्ग्ज बल्लेबाज विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने इस मैच में अपना पहला टी20 शतक भी लगाया था. वहीं उनकी यह शतकीय पारी इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे इंतजार के बाद आई थी.


इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा एक टीवी इंटरव्यू के दौरान विराट के इस शतक को लेकर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे. वहीं इस इंटरव्यू में रमीज विराट को ट्रोल करने के चक्कर में खुद ही ट्रोल हो गए.


रमीज राजा हुए ट्रोल
पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए पीसीबी चीफ रमजी राजा ने कहा कि एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान श्रीलंका के खिलाफ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई. इसके चलते टीम को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वहीं विराट के शतक के बाद भारतीय फैंस और मीडिया उनके फाइनल में न पहुंचने और टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन को भूल गई. लेकिन पाकिस्तानी फैंस और मीडिया ने ऐसा नहीं किया. जब कप्तान बाबर आजम ने शतक लगाया तो उसकी शतक की तारीफ करने के बजाय उनके स्ट्राइक रेट को लेकर उन्हें ट्रोल करने लगे.



पीसीबी चीफ रमीज राजा के इस बात पर पाकिस्तानी महिला एंकर ने जवाब देते हुए कहा कि वो इसलिए क्योंकि विराट कोहली ने तीन साल बाद अपना 71वां इंटरनेशनल शतक बनाया था. वरना यह महत्वपूर्ण नहीं होता.


एंकर के इस बात के बाद रमीज ने कहा कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं? उस मैच में विराट के चार कैच ड्रॉप किया गया था. वह भी चार बार अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ. मेरा कहना है कि जब कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज शतक बनाता है तो इतना उत्साह क्यों नहीं है.


रमीज के इस बात पर महिला पाकिस्तानी एंकर ने जवाब देते हुए कहा कि उन चार कैच छुटने को तो मैं कुदरत का निजाम कहूंगी. क्योंकि कुदरत का निजाम इन दिनों काफी चर्चा में है.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, ड्वेन प्रिटोरियस हुए बाहर, ये खिलाड़ी टीम में शामिल


सौरव गांगुली बने रहना चाहते थे BCCI अध्यक्ष, लेकिन अब इस कारण छोड़ना पड़ेगा पद