Ramiz Raja on Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से टीम इंडिया (Team India) बाहर हो चुकी है. सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली 10 विकटों की हार ने 15 साल बाद भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों को खत्म कर दिया. इस हार के बाद से क्रिकेट फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स की ओर से लगातार टीम इंडिया के प्रदर्शन की आलोचना सामने आ रही है. इस लिस्ट में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ रमीज़ राजा (Ramiz Raja) भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने टीम इंडिया पर बड़ा तंज कसा है.
सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद रमीज़ राजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'हम अपने आपको डाउट करते रहते हैं. आप देखें कि वर्ल्ड क्रिकेट कितना पीछे रह गया और पाकिस्तान कितना आगे निकल आया. आप देखें, इस वर्ल्ड कप में नजर आएगा कि बिलियन डॉलर इंडस्ट्री वाली टीमें पीछे रह गई हैं और हम जो हैं उपर निकल गए हैं. तो हम कहीं कुछ तो ठीक कर ही रहे हैं ना. तो इसलिए आप एंजॉय भी करें और रिस्पेक्ट भी करें. इसी टीम में से पिछले महीने में तीन प्लेयर्स ICC के बेस्ट प्लेयर्स डिक्लेयर हुए हैं.'
पाकिस्तान ने ऐसे तय किया फाइनल तक का सफर
पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप के अपनी शुरुआती दो मुकाबले भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ गंवा दिए थे. इसके बाद इस टीम ने जोरदार वापसी की और दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. यहां नीदरलैंड्स की दक्षिण अफ्रीका पर जीत ने भी पाकिस्तान को अंतिम चार में पहुंचाने में सफलता दिलाई. सेमीफाइनल मुकाबले में पाक टीम ने न्यूजीलैंड को बेहद आसानी से पटखनी दे दी. अब यह टीम फाइनल में इंग्लैंड के सामने उतरेगी.
यह भी पढ़ें...