ENG vs PAK T20I Series: 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने पहुंची इंग्लिश टीम ने सात मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. 3-3 से बराबर चल रही सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड  ने पाकिस्तान को 67 रनों से करारी शिकस्त दी और 4-3 से सीरीज अपने नाम कर ली. वहीं पाकिस्तान के इस हार के बाद टीम के अप्रोच और इरादों को लेकर सवाल उठने लगे हैं. अब इन सवालों का जवाब देते हुए पीसीबी चीफ रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम का बचाव किया है.


हमारी टीम की खेलने की अपनी शैली
पाकिस्तान के सीरीज हारने के बाद पीसीबी चीफ रमीज राजा ने टीम का बचाव करते हुए कहा कि हमारी टीम की खेलने की एक अपनी शैली है. मेरे अनुसार उसमें कुछ गलत नहीं है. अगर टीम के खेलने के रवैये में कुछ गलत होता तो पिछले एक साल में टीम की सफलता 80 फीसदी से ज्यादा नहीं होती.


उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि बटन दबाओं और ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह आक्रमक होकर खेलना शुरू कर दो. यह भी कहा जा रहा है कि हमारी टीम पुराने जमाने की क्रिकेट खेलते हैं. पाकिस्तान टीम ने अंतिम गेंद तक मुकाबला किया. पीसीबी ने आधुनिक क्रिकेट के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है और अगले चार साल में क्रिकटरों को तैयार किया जाएगा. रमीज राजा ने कहा कि हमने कुछ रोमांचक मैच जीते हैं और कई टूर्नामेंटों में नॉक आउट चरण तक पहुंचे हैं. आईसीसी के प्लेयर्स ऑफ द ईयर की सूची में राष्ट्रीय क्रिकेटरों का चयन हुआ है. इतनी बड़ी संख्या में ऐसा कहा होता है.


निर्णायक और आखिरी मुकाबला हारा पाकिस्तान
सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाक कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (20) और एलेक्स हेल्स (18) ने तेजतर्रार शुरुआत दी. हालांकि दोनों खिलाड़ी जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद डेविड मलान ने एक छोर संभाला और 47 गेंद पर 78 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. बेन डुकैत (30) और हैरी ब्रुक (46) ने उनका अच्छा साथ दिया. निर्धारित 20 ओवर में इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 209 रन बनाए. जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम 8 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी और 67 रनों से मुकाबला हार गई.


यह भी पढ़ें:


ICC ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल किया जारी, एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान


AB Devilliers का बड़ा खुलासा, बताया- नए यूट्यूब चैनल में विराट कोहली होंगे पहले मेहमान