‘भारत ने हमे इज्जत देना शुरू कर दिया है...’, PCB चीफ रमीज राजा का बड़ा बयान
Ramiz Raja: पीसीबी चीफ रमीज राजा ने टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले भारत और पाकिस्तान मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है. रमीज ने कहा कि भारत ने देर से ही सही पर हमे सम्मान देना शुरू कर दिया है.
![‘भारत ने हमे इज्जत देना शुरू कर दिया है...’, PCB चीफ रमीज राजा का बड़ा बयान PCB Chief Ramiz raja give a big statement ahead of T20 World Cup match between IND vs PAK ‘भारत ने हमे इज्जत देना शुरू कर दिया है...’, PCB चीफ रमीज राजा का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/03bf81dbe4348d78a28c69c5caebcc671665221788328127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramiz Raja on India: क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाता है तो दोनों मुल्क समेत पूरी दुनिया की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी रहती है. हालांकि दोनों देशों के बीच राजनीतिक मसलों के कारण द्विपक्षीय सीरीज लंबे समय से नहीं खेली जा सकी है. भारत औऱ पाकिस्तान सिर्फ आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स में ही एक दूसरे से मुकाबले करते हुए नजर आते हैं. वहीं इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. रमीज ने कहा कि भारत ने देर से ही सही पर पाकिस्तान को सम्मान देना शुरू कर दिया है.
रमीज राजा ने दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने भारत और पाकिस्तान मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला यह महामुकाबला टैलेंट, स्किल से ज्यादा मेंटल मैच होता है. डॉन से बात करते हुए रमीज ने कह कि अगर आप मेंटली मजबूत होंगे और मानसिक रूप से फोकस्ड होंगे और हार मानने को तैयार नहीं होंगे तो छोटी टीम भी बड़े टीमों को हरा सकती है. रमीज ने बताया कि पाकिस्तान हमेशा से अंडरडॉग रही है जब भी भारत से मैच हुए हैं. हालांकि देर से ही सही भारत ने हमें सम्मान देना शुरू कर दिया है.क्योंकि उनका ख्याल में यह है कि पाकिस्तान हमें कभी हरा नहीं सकता. मैं यह कहता हूं की पाकिस्तान को क्रेडिट दीजिए क्योंकि एक बिलियन डॉलर टीम क्रिकेट इंडस्ट्री को हम हराते हैं.
रमीज ने कहा कि मैने भी वर्ल्ड कप खेला है. हमलोग इंडिया को हरा नहीं पाते थे. इस टीम को क्रेडिट मिलना चाहिए क्योंकि भारत की तुलना में सीमित संसाधनों के साथ तैयार होकर यह तगड़ा मुकाबला करते हैं. आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबा 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)