Inzamam-Ul-Haq On Babar Azam: पिछले दिनों इंजमाम उल हक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चीफ सिलेक्टर बने. इंजमाम उल हक ने हारुन रशीद की जगह ली. वहीं, बुधवार को इंजमाम उल हक ने एशिया कप और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चयन किया. इस पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम होंगे. बहरहाल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पर अपनी बात रखी.
इंजमाम उल हक ने बाबर आजम के लिए क्या कहा?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक के मुताबिक, बाबर आजम बतौर कप्तान शानदार काम कर रहे हैं. इंजमाम उल हक ने कहा कि अगर टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए एक कप्तान है, तो वह अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि अगर तीनों फॉर्मेट के लिए एक कप्तान है, तो वह बेहतर फैसले ले सकता है. साथ ही इंजमाम उल हक ने बाबर आजम को शानदार कप्तान करार दिया. इंजमाम उल हक ने बताया कि अगर तीनों के लिए कप्तान एक है तो किस तरह टीम को फायदा मिलता है.
लगातार कप्तानी करना टीम के हित में नहीं- इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक ने कहा कि अगर आप लगातार कप्तानी में बदलाव कर रहे हैं तो यह टीम के लिए अच्छी चीज नहीं है. मेरा मानना है कि बाबर आजम कप्तान के तौर पर काबिलेतारीफ काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक पिछले दिनों हारून रशीद की जगह पीसीबी के नए चीफ सिलेक्टर बने. इंजमाम उल हक ने चीफ सिलेक्टर की जिम्मेदारी संभालने के बाद एशिया कप और अफगानिस्तान सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम चुनी.
ये भी पढ़ें-
Stuart Broad: टेस्ट में भी नो बॉल पर मिलनी चाहिए फ्री हिट, इसलिए तेज हुई मांग
Umran Malik Team India: ब्रायन लारा ने उमरान मलिक की जमकर की तारीफ, पढ़ें क्या दी खास सलाह