PSL 2020: पीसीबी ने पीएसएल से जुड़े खिलाड़ियों के कोरोना वायरस टेस्ट करवाए, रिपोर्ट्स का इंतजार
PSL 2020: कोरोना वायरस की वजह से पीएसएल को मंगलवार को रद्द करने का फैसला किया गया. पीएसएल के सेमीफाइनल और फाइनल मैच होने बाकी थे.
PSL 2020: कोरोनावायर के खतरे को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल को रद्द कर दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि निलंबित की गई पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े करीब सौ लोगों के कोरोना वायरस टेस्ट करवाए गए हैं. पीसीबी ने जानकारी दी है कि टेस्ट करवाए जाने वाले 100 लोगों में पीएसएल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक विदेशी खिलाड़ी में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने की बात कही थी. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने रमीज राजा ने बताया कि वह खिलाड़ी इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स हैं. हालांकि हेल्स ने इस बात से इंकार किया है.
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ''हमें आज रात या कल तक पहले परीक्षण के नतीजे मिलने की उम्मीद है. अभी तक परीक्षण का कोई नतीजा नहीं मिला है लेकिन हम एहतियात के तौर पर सारे कदम उठा रहे हैं.''
यह पूछने पर कि क्या प्रोडक्शन टीम में रहे विदेशियों को स्वदेश लौटने की अनुमति मिल गई है, अधिकारी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया जारी है और परीक्षण के नतीजों का इंतजार है.
हेल्स ने पीसीबी के बयान को गलत बताया
मंगलवार को ही एलेक्स हेल्स ने पीएसएल के दौरान कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने की पीसीबी की बात को गलत बताया है. हेल्स ने बयान जारी कर कहा था कि वह मुश्किल वक्त में अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे और इसलिए शनिवार को ही इंग्लैंड वापस लौट गए थे. हेल्स ने कहा कि पाकिस्तान से लौटे जाने तक उनमें कोरोना वायरस का एक भी लक्षण नहीं था.
PSL 2020: कोरोना वायरस होने की खबरों को एलेक्स हेल्स ने गलत बताया
PSL 2020: इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स में पाए गए कोरोनावायरस के लक्षण, आइसोलेशन में रखा गया