Pakistan Cricket: रमीज़ राजा के आरोपों पर आया PCB का पलटवार, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने कुछ यूं दिया जवाब
Ramiz Raja: पूर्व PCB चेयरमैन रमीज़ राजा ने खुद को बर्खास्त किए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नई कमिटी पर आरोप लगाए थे, अब इन पर PCB का जवाब आया है.
PCB on Ramiz Raja's Allegations: पिछले हफ्ते PCB चेयरमैन पद से रमीज़ राजा (Ramix Raja) को बर्खास्त कर दिया गया था. उनकी जगह नजम सेठी को 14 सदस्यीय कमिटी का इंचार्ज बनाया गया, जो फिलहाल पाकिस्तान में क्रिकेट के मामलों को देख रही है. इस बदलाव के बाद रमीज़ राजा ने PCB और नई कमिटी पर कुछ आरोप लगाए थे, जिसके जवाब में PCB के चीफ ऑफरेटिंग ऑफिसर ने ट्वीट किया है.
रमीज़ राजा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपने बर्खास्त किए जाने की कहानी बताते हुए कहा था, 'इन्होंने क्रिकेट बोर्ड में आकर ऐसा हमला किया कि मेरा सामान भी नहीं लेने दिया. क्रिकेट बोर्ड में सुबह 9 बजे 17 बंदे धनधनाते हुए फिर रहे थे. ऐसा लग रहा था जैसे कोई FIA का छापा पड़ गया हो.'
इस पर PCB COO सलमान नसीर ने लिखा है, 'नजम सेठी के ऑफिस संभालने से पहले रमीज़ राजा से जुड़ी सभी चीज़ें PCB का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर होने के नाते मैंने खुद कलेक्ट की थीं. वह सभी PCB कस्टडी में सुरक्षित रखी गईं हैं और निश्चित तौर पर एक प्रक्रिया के तहत उन्हें वापस कर दी जाएंगी.
All belongings of @iramizraja were collected by me as COO of @TheRealPCB prior to arrival of @najamsethi on the morning of being notified and have been safely kept in PCB custody and will ofcourse be returned as a part of usual handing over/taking over process
— Salman Naseer (@salnaseer) December 26, 2022
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पिछले हफ्ते मची रही उथल-पुथल
पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले हफ्ते में बड़े बदलाव हुए हैं. रमीज़ राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाए जा चुके हैं और सिलेक्शन कमिटी भी बर्खास्त की जा चुकी है. फिलहाल नजम सेठी को अगले चार महीनों के लिए पाकिस्तान के क्रिकेट अफेयर्स देखने वाली 14 सदस्यीय मैनजमेंट कमिटी का इंचार्ज बनाया गया है. पिछले गुरुवार को ही उन्होंने अपना पद संभाला है. पाकिस्तान की नेशनल सिलेक्शन कमिटी को भी बर्खास्त कर अंतरिम चयन समिति गठित की गई है.
यह भी पढ़ें...
Ramiz Raja: 'ऐसा लगा जैसे छापा पड़ा, सामान तक नहीं उठाने दिया', बर्खास्त PCB चेयरमैन ने निकाली भड़ास