Asia Cup 2023: एशिया कप में अधिक मैचों की मेजबानी चाहता पीसीबी, ACC की मीटिंग में उठा सकता यह मुद्दा
Asia Cup: हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने वाले आगामी एशिया कप में पाकिस्तान को 4 मैचों की मेबजानी का अधिकार मिलेगा. अब इसको लेकर वह एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में नई डिमांड रख सकता है.
![Asia Cup 2023: एशिया कप में अधिक मैचों की मेजबानी चाहता पीसीबी, ACC की मीटिंग में उठा सकता यह मुद्दा PCB Demanded More Than 4 Match In Pakistan For Asia Cup 2023 will raise the issue In Upcoming ACC Meet Asia Cup 2023: एशिया कप में अधिक मैचों की मेजबानी चाहता पीसीबी, ACC की मीटिंग में उठा सकता यह मुद्दा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/ca57d73dd2c1a5df69fe0809a83baa271689430520215786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia Cup 2023, Pakistan Cricket Board: एशिया कप 2023 के शेड्यूल का एलान सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. इसे अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक नई डिमांड की वजह से जारी नहीं किया गया है. हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने वाले आगामी एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होना है. इसमें टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मुकाबले जहां पाकिस्तान में खेले जायेंगे. वहीं बाकी के 9 मैच श्रीलंका में आयोजित किए जायेंगे.
एशियन क्रिकेट काउंसिल के सभी सदस्यों द्वारा इस मॉडल को स्वीकार किया गया था. भारतीय टीम के पाकिस्तान में नहीं खेलने के फैसले के बाद इस मॉडल के तहत टूर्नामेंट आयोजित किए जाने का फैसला लिया गया था. अब पीसीबी के नए प्रमुख जका अशरफ के पद संभालने बाद से पाकिस्तान अधिक मैचों की मांग कर रहा है.
एशिया कप के शेड्यूल में देरी को लेकर पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई को दिए बयान में कहा कि 16 जुलाई को होने वाली ACC की बैठक में पाकिस्तान अधिक मैचों की मेजबानी का मुद्दा उठाएगा. श्रीलंका में मैचों के आयोजन के समय बारिश होने की संभावना को देखते हुए अधिक मुकाबले पाकिस्तान में कराए जाने चाहिए.
दांबुला में हो सकता भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला
आगामी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच में दांबुला के मैदान पर मुकाबला खेला जा सकता है. इसमें 2 मैच होना तय माना जा रहा, जिसमें एक ग्रुप मुकाबला जबकि दूसरा सुपर-4 चरण में हो सकता है. वहीं पीसीबी मुल्तान स्टेडियम में एशिया कप के मैचों का आयोजन कराना चाह रहा ताकि स्टेडियम छोटा होने की वजह से अधिक भरा हुआ दिखाई दे. आगामी एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को जहां एक ग्रुप में हैं. वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्ता की टीम शामिल है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)