Asia Cup 2023, Hybrid Model: एशिया कप की मेजबानी के सवाल पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है. पिछले दिनों बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाइब्रिड मॉडल को नकार दिया था. इस मॉडल के तहत एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान करता, लेकिन टीम इंडिया अपने मुकाबले किसी अन्य देश में खेलती. बहरहाल, अब पीसीबी के लिए कुछ राहत की खबर सामने आ रही है. दरअसल, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि पीसीबी के नए हाइब्रिड मॉडल पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी सहमति जताई है.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया हाइब्रिड मॉडल क्या है?


पहला प्रपोजल


एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा, लेकिन भारतीय टीम अपने मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकती है.


दूसरा प्रपोजल


एशिया कप टूर्नामेंट को दो भागों में विभाजित किया जाएगा. पहले राउंड के मैचों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा... इस राउंड में भारत के मुकाबले नहीं होंगे. दरअसल, भारतीय टीम अपने मुकाबले दूसरे राउंड में खेलेगी. साथ ही टूर्नामेंट का फाइनल मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा.


तो बीसीसीआई का क्या स्टैंड है?


वहीं, इस बाबत बीसीसीआई से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अब तक हमने इस तरह का कोई प्रपोजल नहीं देखा है. हां, लेकिन आगामी दिनों में हमारे रूख में बदलाव संभव है. हम चाहते हैं कि टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाए, हम यूएई में आयोजन नहीं चाहते... यूएई में नहीं खेलने के सवाल पर बीसीसीआई का कहना है कि यूएई में काफी गर्मी है, इस कारण हम कोई रिस्क नहीं ले सकते हैं. हमारे खिलाड़ियों की इंजरी पहली प्राथमिकता है. हालांकि, इस टूर्नामेंट में हम खेलेंगे या बॉयकाट करेंगे, इस पर अब तक हम किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: मैदान के अलावा ट्विटर पर भी सुपरहिट है महेन्द्र सिंह धोनी की CSK, इस मामले में है टॉप पर, जानिए


WTC Final: खिलाड़ियों की चोट से परेशान टीम इंडिया के लिए ओवल से आई डराने वाली तस्वीर, पिच और मैदान में नहीं दिख रहा फर्क