खाने के लिए पैसे नहीं, मगर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले PCB मैदानों पर लुटाएगा 1280 करोड़; खिलाड़ियों की सैलरी भी बढ़ाई
Champions Trophy 2025: अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के सफल आयोजन के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड करोड़ों रुपयों खर्च कर रहा है. महिला क्रिकेटरों की सैलरी भी बढ़ा दी गई है.
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने के लिए कमर कस चुका है. बहुत लंबे अरसे बाद पाकिस्तान किसी आईसीसी टूर्नामेंट को होस्ट करेगा, जिसके सफल आयोजन के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एलान कर दिया है कि अगले साल फरवरी और मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 1,280 करोड़ पाकिस्तानी रुपये आवंटित किए जा रहे हैं. भारतीय करेंसी में यह रकम करीब 383 करोड़ रुपये के बराबर है और इसका इस्तेमाल मैदानों को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा.
इन 1,280 करोड़ रुपयों में से ज्यादा हिस्सा गद्दाफी स्टेडियम, नेशनल स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम को जाएगा और उन्हें सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा. यह फैसला तब आया है जब शनिवार को पीसीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने मीटिंग करके नेशनल क्रिकेट अकादमी के बजट को हरी झंडी दिखाई थी. बताया जा रहा है कि बोर्ड ने लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम के नजदीक 31,581 स्क्वायर फीट की जमीन भी आवंटित की है जिस पर एक शानदार होटल बनाया जाएगा. हालांकि पहले यह होटल नेशनल क्रिकेट अकादमी के पास बनाए जाने का प्लान था, लेकिन प्लॉट की खरीद के बाद अब लाहौर में ही इसका निर्माण किया जाएगा.
मीटिंग में लिए गए बड़े फैसले
रिपोर्ट्स की मानें तो गद्दाफी स्टेडियम में काम चालू भी हो गया है. एंट्री वाले क्षेत्र को तोड़ा जा चुका है और उसे एक नए सिरे से तैयार करने का काम चल रहा है. इसके अलावा पीसीबी ने 450 करोड़ पाकिस्तानी रुपये अलग से आवंटित किए हैं, जिनका इस्तेमाल 12 डोमेस्टिक ग्राउंड्स की बेहतरी के लिए किया जाएगा. गवर्नर्स कि मीटिंग में महिला क्रिकेट का बजट 70 लाख रुपये से बढ़ा कर 2 करोड़ 40 लाख कर दिया गया है. इसी मीटिंग में महिला क्रिकेटर्स की तंख्वाह बढ़ाने के फैसले को भी हरी झंडी दिखाई गई है.
यह भी पढ़ें: