World Cup 2023: पीसीबी ने अपनी सरकार को लिखा लेटर, वर्ल्ड कप के लिए भारत यात्रा की मांगी मंजूरी
ODI World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारत की यात्रा के लिए अपनी सरकार को पत्र लिखकर यात्रा की अनुमति मांगी है.
India vs Pakistan, ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अब भारत में अपनी टीम को भेजने के लिए अपनी सरकार को पत्र लिखकर मंजूरी मांगी है. पीसीबी ने यह लेटर पाक पीएम शहबाज शरीफ के अलावा आंतरिक और विदेश मंत्रालय को भी पत्र भेजा है. पीसीबी ने इस लेटर में कई अहम चीजें पाक सरकार से पूछी हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जो लेटर लिखा गया है उसको लेकर पीसीबी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए बयान में बताया कि हमने वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान होने के तुरंत बाद अपनी सरकार और पाक पीएम को एक पत्र लिखा था. इसकी एक प्रति हमने विदेश मंत्रालय और आंतरिक मंत्रालय को भी भेज दिया. हमने वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए सरकार से अनुमति मांगी है.
साल 2016 में भारत में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से पाकिस्तानी टीम ने यहां का दौरा नहीं किया है. वहीं वर्ल्ड कप से पहले PCB एक सुरक्षा दल भी भेजने की योजना बना रहा है. इसको लेकर भी उन्होंने सरकार को भेजे पत्र में इसको लेकर उनकी राय पूछी है. वर्ल्ड कप शेड्यूल के अनुसार पाकिस्तान की टीम भारत में 5 वेन्यू पर अपने मुकाबले खेलेगी.
भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी मुकाबला
पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप के आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को क्वालीफायर-1 टीम के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. इसके बाद टीम 12 अक्टूबर को क्वालीफायर-2 टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी. पाक टीम अपने शुरुआती दोनों मैच हैदराबाद के मैदान पर ही खेलेगी. पाकिस्तानी टीम अपना तीसरा मुकाबला भारत के खिलाफ 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी. इन 2 वेन्यू के अलावा पाक टीम बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में भी अपने मुकाबले खेलेगी.
यह भी पढ़ें...