पिछले साल की तरह 2021 में भी एशिया कप का आयोजन नहीं हो रहा है. इस साल वर्ल्ड कप के चलते एशिया कप को टाल दिया गया है. अगले साल एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में होना है, जबकि 2023 में पाकिस्तान के पास एशिया कप की मेजबानी का अधिकार रहेगा. पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी को उम्मीद है कि 2023 में टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार हो जाएगी.
एहसान मनी ने कहा कि इस साल इंडिया और पाकिस्तान दोनों के पास ही एशिया कप का आयोजन करने के लिए विंडो नहीं था इसलिए इसे रद्द कर दिया गया. मनी ने कहा, "इस साल एशिया कप आयोजित करना संभव नहीं है. जून में एक छोटी सी विंडी थी लेकिन हम पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे मैच खेल रहे हैं और भारत भी उस दौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेल रहा होगा. फाइनल खेलने से पहले भारत को इंग्लैंड में दो सप्ताह तक क्वारंटीन में रहना है."
पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद
पाकिस्तान और इंडिया के बीच 2012 के बीच से कोई सीरीज नहीं खेली गई है. 2023 के एशिया कप को एहसान मनी बड़ी उम्मीदों के साथ देख रहे हैं. उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान 2023 में एशिया कप की मेजबानी करेगा. टूर्नामेंट में भारत की भागीदारी पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ी सफलता होगी. मुझे उम्मीद है कि तब तक राजनीतिक संबंध भी मजबूत होगा."
भारत के पास इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप की मेजबानी का अधिकार है. मनी को भरोसा है कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. पीसीबी चेयरमैन ने कहा, ''आईसीसी ने इस बात का आश्वासन दिया है कि पाकिस्तान के बिना टी 20 विश्व कप आयोजित नहीं किया जा सकता. ग्रेग बार्कले के साथ चार बार बात की गई है."
बता दें कि बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि जब तक भारत सरकार की अनुमति नहीं होगी तब तक वह अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए नहीं भेजेगा.