Pakistan Cricket Board Media Rights: पाकिस्तान क्रिकेट के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पिछले दिनों बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का 2-0 से सूपड़ा साफ किया. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट की खूब फजीहत हुई. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेलेगी. लेकिन इससे पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद मीडिया राइट्स के लिए खरीददार तक नहीं मिल रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए मीडिया राइट्स बेच रहा है, लेकिन अब तक कोई सामने नहीं आया है.


आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड में ब्रॉडकास्टिंग के लिए कोई ब्रॉडकास्टर सामने नहीं आया है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड में ब्रॉडकास्टिंग के लिए बीबीसी रेडियो सामने आ सकता है, लेकिन अब तक अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. क्या इंग्लैंड में ब्रॉडकास्टिंग के लिए बीबीसी रेडियो मीडिया राइट्स खरीदेगा? यह बड़ा सवाल बना हुआ है... ऐसा माना जा रहा है कि इस हालात में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी सस्ते दामों पर मीडिया राइट्स बेच सकता है. अगर ऐसा हुआ तो पहले ही भारी वित्तीय संकट से जूझ रहा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बेहाल हो सकता है.


लेकिन इसके पीछे वजह क्या है? क्यों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया राइट्स खरीदने से खरीददार बच रहे हैं? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी फैंस कम दिलचस्पी ले रहे हैं. इस कारण टेलीविजन पर मैचों का प्रसारण तो रहा है, लेकिन देखने वालों की तादाद बेहद कम है. ऐसे में कोई ब्रॉडकास्टर घाटे का सौदा नहीं करना चाह रहा है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि आगामी दिनों में कोई खरीददार मीडिया राइट्स के लिए सामने आता है या नहीं...


ये भी पढ़ें-


SL vs NZ: बेकार गई रचिन रवीन्द्र की शानदार पारी, गाले टेस्ट में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से हराया


Arshdeep Singh: दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा ईनाम! इस सीरीज से टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं अर्शदीप सिंह