(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PCB: इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ सकते हैं पाकिस्तान के कई बड़े खिलाड़ी, इस वजह से खत्म करेंगे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बवाल खत्म होने के नाम नहीं ले रहा है. ताजा रिपोर्ट हैरान करने वाली है. रिपोर्ट की मानें तो कई बड़े खिलाड़ी पाकिस्तान टीम छोड़ सकते हैं.
Pakistan Cricket Team: 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से बोर्ड और टीम के बीच तालमेल नहीं बैठ रहा है. वैश्विक टूर्नामेंट में टीम के लीग स्टेज में ही बाहर होने की वजह से बाबर आजम को कप्तानी से हटना पड़ा, वहीं कोच और डायरेक्टर को भी अपने पद गंवाने पड़े. अब एक और मामला सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई बड़े खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम छोड़ सकते हैं. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि, कुछ टॉप क्रिकेटर पीसीबी के साथ अपने केंद्रीय अनुबंध (सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट) को खत्म करने की सोच रहे हैं. इसका कारण बोर्ड का खिलाड़ियों को विदेशी लीग खेलने के लिए एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) देने से इनकार करना है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ खिलाड़ी बोर्ड से नाराज है, क्योंकि नेशनल ड्यूटी खत्म होने के बाद भी उन्हें विदेशी टी20 लीग में खेलने नहीं दिया जा रहा है. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया, मामला तूल पकड़ चुका है, क्योंकि हाल ही में बोर्ड ने जमान खान, फखर जमान और मोहम्मद हारिस सहित कुछ खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए एनओसी देने से इस आधार पर इनकार कर दिया था कि वे पहले ही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के अलावा दो लीग खेल चुके हैं.
बता दें कि मौजूदा पीसीबी चीफ जका अशरफ के कार्यकाल के दौरान तय की गई मौजूदा नीति के तहत केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को पीएसएल के अलावा दो विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, जो खिलाड़ी केंद्रीय अनुबंधित नहीं हैं उनके लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं है, जब तक कि राष्ट्रीय टीम में उनकी जरूरत नहीं हो.
हाल ही में पाक टीम में हुए कई बदलाव
2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को कप्तानी छोड़नी पड़ी. वहीं हेड कोच, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच और टीम के डायरेक्टर को अपने पद गंवाने पड़े. इसके बाद हाल ही में संन्यास लेने वाले मोहम्मद हफीज को डायरेक्टर व कोच और वहाब रियाज़ को चीफ सेलेक्टर बनाया गया था. वर्ल्ड कप के बीच में ही पूर्व दिग्गज इंजमाम उल हक ने चीफ सेलेक्टर का पद छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें...