PCB case against BCCI: भारत ने अपनी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा BCCI के खिलाफ कोर्ट केस करने की खबर ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाने को कतई तैयार नहीं है, इस बीच बीसीसीआई द्वारा अपनी टीम को पाकिस्तान ना भेजने से दोनों देशों में टकराव बढ़ गया है.
पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि PCB भारत के रुख से खुश नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान का बोर्ड इस मामले को आईसीसी डिस्प्यूट रेजोल्यूशन समिति के पास ले जा सकता है. मामला कोर्ट में जाने की अटकलों से चैंपियंस ट्रॉफी पर यह मामला अधिक गंभीर बनता जा रहा है. इसके अलावा यह भी अपडेट है कि पाकिस्तान बिना भारत के चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन करने की दलील पेश करने वाला है.
भारत के कारण ICC पर दबाव
बीसीसीआई ने बताया था कि सुरक्षा कारणों से भारत सरकार अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के पक्ष में नहीं है. रिपोर्ट्स अनुसार आईसीसी 11 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल के संबंध में एक इवेंट करवाने वाली थी, लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान ना जाने की खबर के चलते ICC को यह कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा है. PCB और BCCI के बीच मचे घमासान के कारण ICC भी दबाव में आ गया है.
PCB पहले भी कर चुका है ये हरकत
साल 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. उस समय दर्ज हुई शिकायत में पाकिस्तान ने दलील पेश की थी कि भारत के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज ना होने से उसे भारी नुकसान झेलना पड़ा है. पाक की ओर से 70 मिलियन डॉलर मुआवजा मांगा गया था, लेकिन तीन दिन तक चली सुनवाई के बाद ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अर्जी को खारिज किया और साथ ही 2 मिलियन डॉलर का जुर्माना भी ठोका था.
यह भी पढ़ें:
IND vs SA Toss: भारत फिर पहले करेगा बैटिंग, जानें दोनों की प्लेइंग इलेवन में क्या हुआ बदलाव?