Shaheen Afridi Misbehave: पाकिस्तान टी20 टीम के पूर्व कप्तान शाहीन अफरीदी के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. वो हाल ही में गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) और अन्य कोचिंग स्टाफ के साथ गलत व्यवहार के कारण चर्चाओं में आए थे. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अब तक उनपर कोई एक्शन नहीं लिया था, लेकिन अब अटकलें हैं कि अफरीदी को एक या दो मैच का नहीं बल्कि पूरे एक साल का बैन झेलना पड़ सकता है.
पाकिस्तान की एक प्रख्यात वेबसाइट के हवाले से बताया गया है कि PCB बहुत जल्द अफरीदी के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर सकता है. इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर अफरीदी की बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ के साथ बहस हुई थी. बताया गया कि पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने मोहम्मद यूसुफ के बारे में अपशब्द कहे, लेकिन सबके सामने माफी भी मांगी थी. उस समय PCB ने कोई एक्शन नहीं लिया था, लेकिन अब गैरी कर्स्टन के साथ गलत व्यवहार के बाद PCB तगड़ा एक्शन लेते हुए शाहीन अफरीदी पर एक साल का बैन लगा सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर?
बता दें कि अगस्त महीने में बांग्लादेश टीम पाकिस्तान का दौरा करने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. अब यह भी दावे किए जा रहे हैं कि कोचिंग स्टाफ के साथ गलत व्यवहार के कारण शाहीन अफरीदी को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर किया जा सकता है. वहीं उनपर एक साल का बैन लगता है तो उन्हें अगले एक साल के अंदर कई बड़ी सीरीज मिस करनी पड़ सकती हैं.
क्या था मामला?
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 से कुछ समय पूर्व पाकिस्तान टीम इंग्लैंड का दौरा कर रही थी. हेडिंग्ली में दोनों टीमों का मैच खेला जाना था. मगर उससे पूर्व शाहीन अफरीदी अभ्यास के दौरान नेट्स में लगातार नो-बॉल कर रहे थे. ऐसे में बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ ने उन्हें अपनी गलती के बारे में बताया, लेकिन इस बात पर अफरीदी भड़क गए थे. अफरीदी ने इस विषय पर माफी मांगी, जिसके बाद PCB ने इस मामले को नजरअंदाज कर दिया था. मगर गैरी कर्स्टन की रिपोर्ट के बाद अफरीदी की मुश्किलें ज्यादा बढ़ती दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें: