बाबर आजम को सपोर्ट करने वाला प्लेयर टीम से बाहर! PCB की ये कैसी तानाशाही?
Pakistan Cricket Board: पीसीबी बहुत जल्द ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बड़ा एलान कर सकता है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए बाबर आजम को सपोर्ट करने वाले एक खिलाड़ी को टीम से बाहर रखा जा सकता है.
![बाबर आजम को सपोर्ट करने वाला प्लेयर टीम से बाहर! PCB की ये कैसी तानाशाही? pcb might drop fakhar azam from australia tour 2024 after babar azam tweet controversy pakistan cricket team बाबर आजम को सपोर्ट करने वाला प्लेयर टीम से बाहर! PCB की ये कैसी तानाशाही?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/20/7bf93be8b99e00008bb7f3331ad6ec2d1729408258846975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PCB drops Fakhar Zaman: पिछले दिनों फखर जमान के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल ला दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 मैचों से ड्रॉप कर दिया था. तब फखर जमान ने तंज कसते हुए कहा था कि पीसीबी को बाबर आजम के खराब दौर में उनका सपोर्ट करना चाहिए ना कि उन्हें ड्रॉप करना चाहिए. ठीक उसी तरह जब 2020-2023 के दौर में BCCI ने विराट कोहली को ड्रॉप नहीं किया था.
नवंबर महीने में पाकिस्तान टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है. अब एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार PCB के सूत्र ने बताया है कि फखर जमान को इस सीरीज से बाहर किया जा सकता है. इसका एक मुख्य कारण यह बताया जा अरहा है कि फखर 8 मिनट के भीतर 2 किलोमीटर की दौर पूरी नहीं कर सके थे.
फिटनेस टेस्ट में हुए फेल
PCB के एक सूत्र ने बताया कि वेस्टइंडीज से वापस आने के बाद फखर जमान फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे. उनसे 8 मिनट के अंदर 2 किमी दौड़ पूरी करने के लिए कहा गया था, जिसे वो पूरा नहीं कर पाए थे. इसके अलावा वो घुटने की चोट से भी जूझते रहे हैं. उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते देखा गया है, लेकिन सूत्र अनुसार बोर्ड नहीं चाहता कि घुटने पर ज्यादा जोर के कारण फखर जमान को गंभीर चोट आए.
याद दिला दें कि हाल ही में पाकिस्तान टीम की चयन समिति में बड़े बदलाव हुए हैं. पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद चीफ सिलेक्टर बन चुके हैं और उनके आते ही पाक टीम में बदलावों का दौर जारी है. इस बीच यह भी खुलासा हुआ था कि बाबर आजम के सपोर्ट में आकर दिया गया फखर जमान का बयान PCB के उच्च अधिकारियों को पसंद नहीं आया था. उस टिप्पणी को भी फखर के टीम से बाहर होने का एक कारण माना जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)