PCB डायरेक्टर बनने के बाद हफीज ने इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को किया था कॉल, जानिए वापसी को लेकर क्या हुई बात
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट के नए डायरेक्टर मोहम्मद हफ़ीज़ भी कुछ ही दिनों में अपने पद से परेशान हो गए हैं.उन्होंने अब इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर वाला दर्द प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनाया है.
Pakistan Cricket Team: वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के बुरे प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लगभग अपने पूरे क्रिकेट सिस्टम को ही बदल दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने पुराने क्रिकेटर मोहम्मद हफ़ीज़ को पाकिस्तान क्रिकेट का डायरेक्टर बनाया, और उनके नेतृत्व में नए कोच और चयनकर्ताओं को टीम बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए डायरेक्टर मोहम्मद हफ़ीज़ भी पाकिस्तान क्रिकेट की टेंशन से दुखी होने लगे हैं.
डायरेक्टर बनते ही हफ़ीज़ की टेंशन शुरू
पाकिस्तान क्रिकेट के इस नए सिस्टम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान का एक नया स्क्वॉड हाल ही में ऐलान किया था, और उसके कुछ ही दिनों के बाद पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी को लेकर भी पिछले कई महीनों से अटकलें चल रही है. इन दोनों मसलों पर हफ़ीज़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके करके जानकारी दी है.
इमाद वसीम से क्या बातचीत हुई?
उन्होंंने बताया कि, "ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मौजूद प्लेयर्स तो उपलब्ध थे ही, लेकिन जिनके पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं था, उन्हें मैंने खुद कॉल की थी, उन्हीं में इमाद भी थे. उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने साइन नहीं किया था. मैंने उनको खुद कॉल की, और बताया कि पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर के तौर पर मेरे प्लान में आप मौजूद हैं, और मैं चाहता हूं कि आप पाकिस्तान क्रिकेट को सर्व करें, और अपने-आप को उपलब्ध कराएं. इस पर उन्होंने कहा था कि, इसे सोचकर बताएंगे. उसके दो दिन के बाद उन्होंने मुझे मैसेज किया कि, वह न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इस मैसेज के दो दिन बाद उन्होंने अपनी संन्यास का ऐलान कर दिया."
मोहम्मद आमिर से क्या बातचीत हुई?
इसके आगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए मोहम्मद हफ़ीज़ ने मोहम्मद आमिर की वापसी को लेकर भी बताया कि, "मैंने खुद आमिर को कॉल किया, और मैंने उनसे रिक्वेस्ट की, अगर आप पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप अपनी रिटायरमेंट वापिस लें, आप दोबारा डोमेस्टिक सर्किट में जाएं, वहां परफॉर्म करें, वहां से सिलेक्शन कमेटी आपको आपके परफॉर्मेंस के आधार पर सिलेक्ट करेगी. उसके बाद जब आप पाकिस्तान टीम में आ जाएंगे, तो मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूं कि,आपको बाकी सभी अन्य खिलाड़ियों के जैसे बराबर के मौके मिलेंगे. कहीं पर भी कोई तकलीफ नहीं होने वाली. उन्होंने कहा कि, वह अब अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं, पिछले कुछ महीनों में उनका निजी जीवन बदल चुका है, और अब वो उसी के मुताबिक चलना चाहते हैं, और हम उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं. उन्होंने यही कहा कि वह इंटरनेशनल लीग्स में ज्यादा बेहतर रोल प्ले कर सकते हैं, वो दोबारा इधर नहीं आना चाहते."