ICC ODI World Cup 2023, India vs Pakistan: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आधिकारिक शेड्यूल के एलान का सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री से कर रहे हैं. भारत में इस बार होने वाले इस मेगा इवेंट की शुरुआत 5 अक्तूबर से देखने को मिलेगी. वहीं फाइनल मुकाबला नवंबर महीने में खेला जाएगा. ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि भारत पूरे वनडे वर्ल्ड का आयोजन अकेले करेगा. वहीं शेड्यूल के एलान में देरी की सबसे बड़ी वजह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बना हुआ है.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को आईसीसी की तरफ से जो शेड्यूल का ड्राफ्ट भेजा गया. उसमें उन्होंने कुछ मैचों के वेन्यू में बदलाव की मांग की है. इसमें भारत के अहमदाबाद के मैदान पर होने वाला मुकाबला भी शामिल है. इसके अलावा पाकिस्तान अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मुकाबले के वेन्यू में बदलाव चाहता है.


नजम सेठी ने आईसीसी चेयरमैन से अहमदाबाद में खेलने से किया था मना


पीसीबी चीफ नजम सेठी ने आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले और CEO से पाकिस्तान दौरे के दौरान अहमदाबाद में कोई मुकाबला नहीं खेलने की बात कही थी. सिर्फ नॉकआउट मैच ही वहां पर खेलने पर सहमति जताई थी. वहीं नजम सेठी की इस मांग को लेकर पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी ने आलोचना करते हुए कहा था कि पीसीबी को अहमदाबाद की पिच पर खेलने से मना नहीं करना चाहिए. अगर चुनौतियां हैं तो इनसे पार पाने का एकमात्र तरीका जबरदस्त जीत है. हमें उस स्टेडियम में खेलने से दिक्कत नहीं होनी चाहिए.


अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के वेन्यू में चाहता पीसीबी बदलाव


अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आगामी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के वेन्यू में भी बदलाव चाहता है. क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार BCCI ने इन मैचों को ऐसे वेन्यू पर इसलिए कराने का फैसला लिया ताकि पाकिस्तान टीम को मुश्किल हालातों का सामना करना पड़े. पाकिस्तान को अफगानिस्तान से चेन्नई की पिच पर खेलना होगा जो स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल मानी जाती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर जहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी माकूल है.


 


यह भी पढ़ें...


Rohit Sharma: फादर्स डे पर बेटी समाइरा संग नजर आए रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो