PCB On Team India & Champions Trophy 2025: पाकिस्तान लंबे वक्त से किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर सका है. पाकिस्तान ने आखिरी बार तकरीबन 28 साल पहले अपनी सरजमीं पर क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. हालांकि, उस वर्ल्ड कप की मेजबानी पाकिस्तान के अलावा भारत और श्रीलंका ने भी की थी. अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में प्रस्तावित है, तो क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी? दरअसल, पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने क्या कहा?
अब इस मसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी का बयान आया है. चेयरमैन मोहसिन ने कहा कि हम भारत के साथ किसी न्यूट्रल वेन्यू पर द्विपक्षीय सीरीज के लिए तैयार हैं, ये बातें हमने पहली भी कही है, लेकिन इसके लिए भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान आना होगा. अगर भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान आएगी तो हम पड़ोसी मुल्क के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगे. दरअसल, पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पीसीबी महज चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की मेजबानी नहीं करना चाहता है, बल्कि वह द्विपक्षीय सीरीज के लिए भी तैयार है.
'भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज तो भूल ही जाए, हम...'
हालांकि, इसके बाद बीसीसीआई से जुड़े अधिकारियों ने कड़ा रूख अख्तियार किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दो टूक जवाब दिया. बीसीसीआई के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज तो भूल ही जाए, भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी तक के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. बहरहाल, अब इस मसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. हालांकि, पिछले दिनों टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज होती है तो यह फॉर्मेट के लिए वरदान साबित होगा.
ये भी पढ़ें-