ICC Champions Trophy 2025 Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन अब तक टूर्नामेंट के शेड्यूल को मंजूरी नहीं मिली है. आईसीसी के अधिकारी हाल ही में कराची, रावलपिंडी और लाहौर के मैदान का जायजा लेना पहुंचे थे. उसके बाद भी शेड्यूल को मंजूरी ना मिलने से पीसीबी (PCB) अधिकारियों की जैसे हवा टाइट होने लगी है. अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि PCB ने आईसीसी से शेड्यूल को अंतिम मंजूरी देने का आग्रह किया है.


द ट्रिब्यून के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रस्तावित शेड्यूल अनुसार मैचों की बुकिंग शुरू कर दी है. शेड्यूल तभी पक्का हो सकेगा जब ICC इसकी औपचारिक पुष्टि करता है. कुछ रिपोर्ट्स अनुसार आईसीसी अगले महीने के अंत में फाइनल शेड्यूल पर मुहर लगा सकता है, जिसके बाद ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सकेगा.


जय शाह और मोहसिन नकवी की मुलाकात!


यह भी बताया गया कि टूर्नामेंट के लॉजिस्टिक्स के संबंध में चर्चा अक्टूबर महीने में संभव है. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच के दौरान BCCI सचिव जय शाह और PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी की मुलाकत होने के कयास लगाए जा रहे हैं. चूंकि भारत ने अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगा या नहीं. ऐसे में समझा जा सकता है कि आखिर ICC शेड्यूल को मंजूरी देने में देरी क्यों कर रहा है.


प्रस्तावित शेड्यूल


PCB द्वारा भेजे गए प्रस्तावित शेड्यूल अनुसार भारतीय टीम को पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया था. वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को रखा गया है. प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार टूर्नामेंट की शुरुआत अगले साल 19 फरवरी को होगी और फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा और 10 मार्च को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है.


यह भी पढ़ें:


Musheer Khan Accident: टीम के साथ जाना था पर क्यों बदला प्लान? जानें मुशीर के एक्सीडेंट से जुड़ी हर जरूरी बात