Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 202) को लेकर बीसीसीआई (BCCI) सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने बीसीसीआई की 91वीं वार्षिक जनरल मीटिंग बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगले साल होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू में होस्ट करवाया जाए. जय शाह के इस बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल से अपातकालीन मीटिंग बुलवाने का अनरोध किया है.  


ज़ाहिर की हैरानी


पीसीबी की तरफ से एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा गया, “पीसीबी ने अगले साल होने वाले एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू में करवाने के संबंध में एसीसी अध्यक्ष जय शाह की टिप्पणी पर हैरानी और निराश व्यक्त की है. यह बात एशियन क्रिकेट बोर्ड या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बिना किसी सलाह मशवरे और उनके लंबे परिणाम और प्रभाव को सोचे बिना कही गई.”


प्रेस रिलीज़ में आगे कहा गया, “एसीसी (ACC) की मीटिंग में अध्यक्षता करने के बाद, जिसमें पाकिस्तान को एसीसी बोर्ड के सदस्यों के भारी स्पोर्ट से एशिया कप मिला था. एशिया कप को स्थानांतरित करने का बयान साफ तौर पर एकतरफा दिखाई देता है. यह उस भावना के खिलाफ है, जिसके लिए सितंबर 1983 में एशियन क्रिकेट काउंसिल बनाया गया था.




ऐसे बयानों से पड़ेगा प्रभाव


आगे कहा गया, “ऐसे बयानों में एशियन और इंटरनेशनल क्रिकेटिगं क्मयूनिटी तोड़ने का प्रभाव है और इससे साल 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप और 2024-31 के चक्र में इंडिया में होने वाले आईसीसी इवेंट के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा पर प्रभाव पड़ सकता है.”


आपातकालीन मीटिंग के लिए किया गया अनुरोध


आगे कहा गया, “पीसीबी को अभी तक एसीसी की तरफ से कोई आधिकारिक संदेश या स्पष्टीकरण नहीं मिला है. पीसीबी ने एशियन क्रिकेट से इस अहम और ज़रूरी विषय पर चर्चा करने के लिए आपातकालीन बैठक बुलाने का अनुरोध किया है.”


ये भी पढ़ें...


‘आई लव यू’ बोलने पर Urvashi Rautela ने दी सफाई, बोलीं- इसका किसी से नहीं था कोई मतलब


T20 World Cup 2022: मोहम्मद शमी की वापसी के पीछे है बड़ा सीक्रेट, बच्चों के साथ खेलने के अलावा किए ये काम