PSL 2023 Final Rescheduled: पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल के शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगा खिताबी मुकाबला
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मुकाबला पहले तय कार्यक्रम के अनुसार 19 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना था, जिसके शेड्यूल में अब बदलाव किया गया है.
PSL 2023 Final: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 के सीजन में लीग मैचों के समाप्त होने के बाद अब प्लेऑफ के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें क्वालीफायर मुकाबले में मुल्तान सुल्तान की टीम ने जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वहीं इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फाइनल मैच के शेड्यूल में बदलाव करते हुए इसे शनिवार 18 मार्च को कराने का फैसला किया है.
इससे पहले जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 19 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाना था. पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी का क्रिकेट पाकिस्तान में छपे बयान में उन्होंने इस बदलाव की जानकारी देते हुए बताया कि 19 मार्च को लाहौर में खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए हमने शनिवार को फाइनल मुकाबला कराए जाने का फैसला किया है. इसके साथ ही रविवार और सोमवार को रिजर्व दिन के तौर पर देखा जाएगा.
Rain looms over the HBL PSL 8 Final. @TheRealPCB and Franchises are anxious that the Final should not be disrupted. Therefore, we have decided to reschedule the HBL PSL Final from 19 Mar '23 to Saturday, 18 Mar '23. Tickets already purchased for the Final will remain valid.
— Najam Sethi (@najamsethi) March 16, 2023
नजम सेठी ने अपनी बयान में आगे कहा कि हमने यह फैसला लेने से पहले प्लेऑफ में पहुंचने वाली सभी टीमों से बात की और उनकी सहमति के बाद ही यह फैसला लिया है. इससे अब हमें पहले के मुकाबले 2 रिजर्व-डे भी मिल जायेंगे.
फाइनल मैच की टिकट को लेकर दी यह जानकारी
पीसीबी चेयरमैन ने इस दौरान फाइनल मैच की टिकट को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जो भी टिकट फैंस ने खरीदी हैं वह 18 मार्च के लिए वैध रहेंगी और इसको लेकर उन्हें किसी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है.
पीएसएल के इस सीजन में मुल्तान सुल्तान की टीम ने जहां फाइनल में प्रवेश कर लिया है, वहीं दूसरी टीम का फैसला 17 मार्च को होने वाले दूसरे एलिमिनेटर मैच से होगा. इस मुकाबले में गतविजेता लाहौर कलंदर्स का मुकाबला पहले एलिमिनेटर मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम से होगा.
यह भी पढ़े...